Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसायटी के बाहर मोमोज खाने के बाद 20 से भी ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो गई थी। जिसके बाद मैडम मोमोज (Madam Momos) दुकान से खाद्य सूचना अधिकारी विशाल गुप्ता और रेनू सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें दुकान में साफ सफाई व्यवस्था और दूसरे मानक सही नहीं मिले, जिसके बाद दुकान संचालक को नोटिस भेजा गया है। इसके साथ ही दुकान को अग्रिम आदेश तक बंद रखने का भी निर्देश दिया गया है। मौके पर गुणवत्ता परीक्षण के लिए पनीर और चिकन मोमोज का सैंपल जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला (State Laboratory) भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे एक्शन लिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Delhi से गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर..पढ़िए पूरी डिटेल
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा टेकजोन-4 स्थित सोवियर ग्रीन आर्क सोसायटी (Sovier Green Arch Society) के मार्केट में बने एक स्टॉल से मोमोज खाने के बाद 20 से ज्यादा लोगों की अचानक तबियत खराब हो गई थी। पीड़ित परिवारों ने मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से की थी। विभाग की टीम ने छापेमारी कर मोमोज की दुकान से सैंपल लिए हैं।
ग्रेनो वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी (Cherry County Society) के ए-4 टावर में रहने वाले राकेश गौतम ने जानकारी दी कि रात करीब दस बजे पत्नी और बच्ची के साथ मैडम मोमोज सेंटर गए थे। वहां से पनीर मोमोज खाकर घर आए। अगले दिन से पत्नी की तबीयत खराब होने लगी। उल्टी ज्यादा होने से मन घबराने लगा। देर रात ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में बिसरख के पास यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान पता चला है कि सीवियर फूड पॉइजनिंग हो गई है। इस वजह से उल्टी होने लगी है।
ये भी पढ़ेंः Delhi-Dehradun Expressway को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर आ गई
उल्टी और पेट दर्द की हो रही थी समस्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यथार्थ अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि दो दिन पहले सात से आठ लोग इमरजेंसी में आए थे। मोमोज खाने के कारण से तबीयत खराब होने की शिकायत चिकित्सकों से की थी। इसमें कई लोगों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द सहित कई तरह की समस्या बताई थी। टीम ने तत्काल सभी लोगों की स्थिति को चिकित्सकों की निगरानी में रखा था। कुछ लोगों की सेहत को देखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।