Greater Noida West

Greater Noida West: कुछ दिन पहले पार्क में बुजुर्ग की हत्या करने वाला धरा गया

Spread the love

Greater Noida West में बुजुर्ग की हत्या मामले में हुआ बड़ा खुलासा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुछ दिन पहले ही हुई बुजुर्ग की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में स्टेलर जीवन सोसायटी के (Stellar Life Society) बाहर पार्क में बैठकर शराब पीने से मना करने पर रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के रिटायर्ड अधिकारी की हत्या हो गई थी। इस मामले में बिसरख कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए जलपुरा गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग की हत्या सिरफिरे ने की थी।
ये भी पढ़ेंः Delhi में 5 लाख गाड़ियों पर शिकंजा..आपकी भी गाड़ी का नंबर तो नहीं!

Pic Social media

घटना के समय आरोपी मलकीत (Delhi) पार्क में बैठकर शराब पी रहा था। तभी बुजुर्ग ने उसे पार्क में शराब पीने से रोका तो बहस हो गई। गुस्साए बुजुर्ग ने मलकीत का शराब का गिलास फेंक दिया। इस पर उसने अवैध हथियार से गोली मारकर सीनियर सिटिजन की जान ले ली। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया हथियार और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social media

जानिए कब हुई थी घटना

आपको बता दें कि बीते 7 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजे ग्रेनो वेस्ट की स्टेलर जीवन सोसायटी (Stellar Life Society) के बाहर पार्क में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या हुई थी। मृतक हरि किशोर रक्षा मंत्रालय में प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट (पीसीडीए) में वरिष्ठ लेखाकार के पद से रिटायर हुए थे। वह आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के मूलरूप से रहने वाले थे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West में खुलने जा रहा है नाइट क्लब..गोवा की दिखेगी झलक

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक विभिन्न पहलुओं पर जांच हुई है। इस दौरान 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर घटनास्थल के आसपास मौजूद 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। 15 से ज्यादा संदिग्ध नंबरों की कॉल को ट्रेस किया गया। उनकी कॉल रिकॉर्डिंग भी सुनी गई। पूछताछ और मृतक के मोबाइल की लोकेशन के मुताबिक पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई। उसके दोस्तों ने भी पूछताछ में हत्या करने की बात का जिक्र करने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की। मंगलवार को बिसरख कोतवाली पुलिस ने आरोपी मलकीत सिंह उर्फ लोलिया डॉन (रानी गार्डन, दिल्ली) को जलपुरा गांव के पास से गिरफ्तार किया।

सूरजपुर कोर्ट आया था आरोपी

पुलिस के मुताबिक जिस बेंच पर बुजुर्ग का शव मिला था, उसी बेंच पर बैठकर मलकीत शराब पी रहा था। उस समय वह रिपब्लिक क्रॉसिंग के पास गाजियाबाद क्षेत्र में किराये पर रह रहा था। जब बुजुर्ग पार्क में गए तो उन्होंने मलकीत को पार्क में शराब पीने से मना किया। इस पर दोनों में बहस हो गई। मलकीत ने पार्क उनका नहीं होने की बात कहीं। इस पर बुजुर्ग ने गालीगलौज कर शराब का गिलास फेंका। इससे गुस्से में आकर मलकीत ने पीछे से बुजुर्ग के सिर में गोली मार दी और मोबाइल लेकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि मलकीत सनकी है और नशे का आदी है। घटना वाले दिन वह सूरजपुर कोर्ट आया था। वहां से वापस जाते समय घटनास्थल के पास उसे खाने-पीने की दुकान दिखी तो पार्क में शराब पीने लगा था।

फोन से मिली सही लोकेशन

पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी ने घटना के लगभग 12 मिनट बाद मृतक के फोन को बंद कर दिया था। उसने बीच में फोन को कुछ देर के लिए शुरू किया था। फोन ऑन होने से पुलिस को सही लोकेशन मिल गई। वहां आरोपी के दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि उसने हत्या करने का जिक्र किया था। मलकीत ने 2017 में दिल्ली की गीता कॉलोनी में इसी स्टाइल में हत्या की थी। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 8 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

किसी से नहीं था कोई विवाद

हरि किशोर की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई थी। यहां वह छोटे बेटे के साथ लगभग 5 साल से रह रहे थे। इस घटना के समय परिवार ने बताया था कि उनकी किसी से कोई विवाद नहीं था। काफी लोग ग्रीन बेल्ट में टहलने जाते थे। इस तरह सार्वजनिक स्थान पर हत्या की वारदात से वहां हर कोई दहशत मे था। परिवार ने जल्द खुलासे की मांग की थी।