Greater Noida West: इस सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ़ खोला मोर्चा

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी के लोगों ने जरूरी सुविधाओं के न होने से काफी परेशानी का सामना कर रहे है। जिसके विराध में लोगों ने प्रदर्शन किया है। ग्रेनो वेस्ट की न्यूटेक ला पलासिया सोसाइटी के लोगों को सोसाइटी में आधी अधूरी सुविधाओं के साथ रहना पड़ रहा है। सोसाइटी में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं होती है। दिन में तीन से चार बार लाइट चली जाती है।

ये भी पढ़ेंः आज भारत-पाकिस्तान मैच में ये ‘विलेन’ बनने को तैयार

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः G20 Summit: विदेशी मेहमानों के लिए लग्जरी कारें, इतना है किराया

ग्रेटर नोएडा के टेकजोन-4 स्थित सोसाइटी के निवासी सोमेश्वर मिश्रा ने बताया कि सोसाइटी में बी, सी और डी तीन टावर हैं। जिनका काम बिल्डर द्वारा अभी तक पूरा नहीं किया गया है। डी टावर में केवल 24 लोगों को फ्लैट पर कब्जा दिया गया है। जिनमें से 16 लोग सोसाइटी में रह रहे हैं। लोगों ने 100 प्रतिशत फ्लैट की धनराशि दे दी है, लेकिन उनको फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह टावर सी का काम पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक चल रहा है।
टावर बी का दिसंबर माह तक कार्य पूरा कर लोगों को कब्जा जा देना है। रेरा द्वारा अल्टीमेटम देने के बाद भी बिल्डर तेजी से सोसाइटी का निर्माण कार्य नहीं कर रहा है। लोगों के घरों के पानी का इस्तेमाल सोसाइटी में चल रहे निर्माण कार्य के लिए किया जा रहा है। सोसाइटी में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।
खरीदारों ने उठाई रजिस्ट्री की मांग
ग्रेनो वेस्ट के खरीदारों ने मालिकाना हक नहीं मिलने पर लगातार 37वें हफ्ते एक मूर्ति गोल चक्कर पर प्रदर्शन किया। खरीदारों का कहना है कि रजिस्ट्री और रुके हुए प्रोजेक्ट को जल्द शुरू किया जाए. जब तक रजिस्ट्री नहीं होगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

नेफोवा की अगुवाई में हो रहा आंदोलन
फ्लैट खरीदारों की संस्था नेफोवा की अगुवाई में यह आंदोलन चल रहा है। प्रदर्शन में शामिल मिहिर गौतम और दीपक कुमार ने बताया कि 37 हफ्ते से लगातार हर प्रदर्शन हो रहा है। अभी तक हल नहीं निकला है। सरकार को अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट जल्द लागू करनी चाहिए ताकि घरों की रजिस्ट्री शुरू हो सके।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi