Greater Noida West:22वीं मंज़िल से कूदा सुपरटेक में रहने वाला छात्र

Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-3 सोसाइटी से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सुपरटेक इको विलेज-3 (Supertech Eco Village-3) सोसाइटी से 22वीं मंजिल से कूदकर सातवीं कक्षा के छात्र ने जान दे दी। बताया जा रहा है कि गुरुवार को छात्र का परीक्षा का परिणाम आने वाला था जिसे लेकर छात्र काफी तनाव में था। फिलहाल पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। घर के इकलौते चिराग की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली AIIMS में इलाज़ करवाने जा रहे लोगों के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर

Pic Social Media

14 साल के छात्र ने लगाया मौत को गले

पुलिस के अनुसार ईको विलेज-3 (Eco Village-3) सोसाइटी में म्यूजिक टीचर जितेंद्र कुमार परिवार के साथ रहते हैं। जितेंद्र कुमार का 14 साल का बेटा अंश नारायण एक स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ता था। बुधवार की शाम अंश सोसाइटी की 22वीं मंजिल पर पहुंचा और नीचे कूद गया। छात्र ग्राउंड फ्लोर पर लगी ग्रिल से टकराकर नीचे गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, परिजन छात्र को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित कर दिया।

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

जितेंद्र कुमार के दो बच्चे थे। इनमें अंश नारायण बड़ा बेटा था। एक छोटी बेटी है। परिवार के इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

परीक्षा के तनाव में छात्र ने दी जान

पुलिस के अनुसार अंश नारायण ने हाल ही में सातवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। गुरुवार को अंश का रिजल्ट आना है। आशंका है कि पढ़ाई के तनाव में आकर छात्र ने अपनी जान दे दी। पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। परिजन भी अभी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।