Greater Noida West: सुविधाएं नहीं लेकिन बिल्डर ने लाखों के फ्लैट बेच दिए!

Spread the love

Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में गर्मी ने लोगों को परेशान कर दी है। इसी भयंकर गर्मी के बीच विक्ट्री वन सेन्ट्रल सोसायटी (Victory One Central Society) के निवासियों ने सुबह मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। निवासियों ने सांसद, विधायक, पुलिस, प्राधिकरण और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। निवासियों का कहना है कि उनकी समस्याएं रोज बढ़ रही हैं। लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Delhi से गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर..पढ़िए पूरी डिटेल

Pic Social media

हर तरफ समस्या ही समस्या

निवासियों ने एकजुट होकर मेंटेनन्स ऑफिस (Maintenance Office) के बाहर एक बैनर-पोस्टर को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है कि सोसायटी में अनगिनत समस्याएं हैं। सोसायटी में रूफ टॉप पार्क के एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत नहीं हुई जिससे हर साल की भांति आने वाले बरसात में फिर से पार्किंग और बेसमेंट तालाब बनेगा। कई भयावह एक्सपेंशन ज्वाइंट हैं जो बच्चों की जान के लिए बड़ा खतरा हैं। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, असेंबली एरिया, स्मोक डिटेक्टर, फायर अलार्म ये सब कुछ भी नहीं काम करता है। आग लगने की स्थिति में रास्ता ढूंढने के लिए जरूरी फायर पाथ मार्किंग तक नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Water Park: ग्रेटर नोएडा के ये 4 वाटर पार्क आपके वीकेंड को बना देंगे सुहावना

पार्किंग को लेकर होता है विवाद

पार्किंग के लिए हर दिन लड़ाई होती है क्योंकि बिल्डर ने अपना काम पूरा नहीं किया। क्लब और जिम ऐसा लगता है सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहेंगे। पर्याप्त गार्ड या सीसीटीवी नहीं है। समिति की बिल्डिंग कुछ साल मे ही खंडहर सी लगने लगी है। प्लास्टर झड़ रहे हैं, सालों से पेंट नहीं हुआ। बिल्डिंग कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकती है।