Greater Noida वेस्ट: आम्रपाली सेंचुरियन में फ्लैट ख़रीदारों के लिए अच्छी ख़बर

Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली सेंचुरियन पार्क के फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आम्रपाली सेंचुरियन (Amrapali Centurion) में फ्लैट ख़रीदारों को दो वर्षों के संघर्ष के बाद डीजी पावर बैकअप मिल गया है। विधि विधान से पूजा के साथ डीजी शुरु हुआ। इससे सोसाइटी के 1400 फ्लैट निवासियों को काफी सुविधा मिल सकेगी और उनकी परेशानी खत्म हो सकेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा की बल्ले-बल्ले..फ्लैट खरीदारों खुद CM योगी सौंपेंगे चाबी!

ग्रेटर नॉएडा वेस्ट टेकजोन-4 स्थित आम्रपाली सेंचुरियन पार्क के फ्लैट खरीदारों को काफी समय इंतजार करने और सुप्रीम कोर्ट में लम्बी क़ानूनी लड़ाई के बाद 2022 में घर का कब्ज़ा मिला। घर का कब्ज़ा तो मिला सोसाइटी में सुविधाओं की बहुत ज्यादा कमी थी। सबसे बड़ी कमी थी पावर बैकअप की। किसी भी कारण से पावर सप्लाई कटने पर सोसाइटी में रह रहे लोगों को बहुत परेशानी होती थी। पावर कट होते ही लिफ्ट बंद होना सबसे बड़ी समस्या थी। सोसाइटी में पावर बैकअप ना होने के कारण से जब तक पावर वापस ना आए इंतजार करने के अलावा किसी के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

सेंचुरियन पार्क सोसाइटी निवासी पिछले दो साल से एनबीसीसी और कोर्ट रिसीवर को पावर बैकअप उपलब्ध कराने का मांग कर रहे थे। काफी संघर्ष के बाद सोसाइटी में पावर बैकअप शुरू हुआ। पावर बैकअप शुरू होने पर सोसाइटी निवासियों ने खुशी जाहिर की है। निवासियों ने बताया कि विधि विधान से डीजी बैकअप की करके शुरू किया गया। डीजी बैकअप शुरू होने से सोसाइटी के 1400 फ्लैट निवासियों का जीवन सुगम बनेगा।