Greater Noida West: Gaur City का फरार बाउंसर गिरफ्तार

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी गौर सिटी(Gaur City) के 12th Avenue से आ रही है। जहां रेजिडेंट्स के साथ मारपीट करने वाले बाउंसर को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अजय कुमार गाजियाबाद का रहने वाला है और सोसायटी में बाउंसर का काम करता था।

pic-social media

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौर सिटी सोसाइटी के 12-एवेन्यू में शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। यहां रहने वाले अर्णव गौतम की रास्ते से जाने को लेकर सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसर अजय से कहासुनी हो गई। अजय ने अर्णव को दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा। अर्णव ने उस रास्ते से जाने से इनकार कर दिया।

pic-social media

इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इस दौरान पहले अर्णव ने बाउंसर को गाली दी। इसके बाद बाउंसर ने गाली दी और अर्णव का गला पकड़ लिया। बाउंसर ने अर्णव को स्कूटी से नीचे गिरा दिया। इसके बाद जमकर मारा। इस मारपीट में अर्णव गौतम लहूलुहान हो गया। इस बीच वहां पर खड़े पांच गार्ड भी बाउंसर की सहायता करते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  

Noida News: रेजिडेंट के साथ मार – कुटाई करने वाला बाउंसर हुआ गिरफ्तार, गार्ड और बाउंसर ने रेजिडेंट को कर दिया था लहूलुहान

Noida News: ग्रेटर नोएडा शहर के बिसरख थाना पुलिस ने रेजिडेंट के साथ गलत व्यवहार और मारपीट करने में फरार बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला था शनिवार के रात का जहां एक मामुली सी झड़प पर बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड ने मिलकर एक रेजिडेंट के साथ इतनी मारपीट कर डाली कि उसे लहूलुहान कर दिया। अब इस मामले में पुलिस 5 गार्डों को पहले से ही गिरफ्तार कर चुकी है।

बताते चलें की शनिवार की रात के समय बिसरख थाना क्षेत्र के 12 एवेन्यू गौर सिटी 2 में रेजिडेंट अरनव गौतम शाम को टहल कर वापस आ रहे थे। जब रास्ते से अरनव अंदर की तरफ जाने लगे तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उनको इस रास्ते से जाने के लिए मना किया। इसके बाद अरनव ने वजह पूछी कि इस रास्ते से भीतर क्यों नहीं जाना तो विवाद खड़ा हो गया।

विवाद इतना आगे बढ़ गया कि बाउंसर और गार्ड्स ने अरनव के साथ मार पीट कर डाली। बाउंसर ने अरनव को स्कूटी से नीचे गिरा दिया और उसे मारने लगे। जो लोग वहां मौजूद थे उन्होंने इसका वीडियो बना लिया, ये वीडियो धीरे धीरे सोसाइटी ग्रुप में वायरल हो गया। फिर लोगों ने मिलकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में 5 सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया।

READ: Gaur city2-12th Avenue-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi