Greater Noida West: पंचशील हाइनिस के 1300 परिवार पर संकट!

Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी पंचशील हाइनिस(Panchsheel Hynish) से आ रही है। जहां सड़क पर नाले का पानी बहने से सोसायटी के लोग काफी ज्यादा परेशान हैं।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: AOA की शर्मनाक़ हरकत!,पूरा वीडियो देखिएगा

अगर बारिश हो गई तो पूछिए ही मत। सड़क पर पानी जमा होने से डेंगू का ख़तरा भी बढ़ गया है। गंदे पानी से गंदगी और बदबू तोहफे में मिल रही है। सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि बिल्डर से प्राधिकरण तक सभी के दरवाजे खटखटाए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

सोसायटी में 1300 परिवार रहते हैं। सुबह-सुबह स्कूल की बसें भी यही रूकती है। पैरेंट्स भी नाले के पानी के बीच में बच्चों को बस में चढ़ाने पर मजबूर है। सवाल यही है कि जिस सोसायटी में फ्लैट खरीदने के लिए लोग जिंदगी भर की जमा-पूंजी लगा दे रहे हैं उसी सोसायटी का अगर ये हाल रहा तो आगे क्या होगा।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: मैज़िक पेन रखने वाले इस ठग को पहचानिए

सबसे अहम बात ये कि सुपरटेक इकोविलेज-1 और पंचशील हाइनिस के सामने से बह रहे खुले नाले की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें जानवर से लेकर इसानों की जान आफ़त में आ चुकी है। ऐसे में सवाल यही है कि हम कैसी सोसायटी में रहने को मज़बूर हैं। ऐसे में ना बिल्डर सुन रहा है ना ही प्राधिकरण ध्यान दे रहा है। इस सही-गलत का फ़ैसला अब योगी सरकार को करना है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi