Greater Noida West-चार मूर्ति टू Gaur City ..ये जाम नहीं ‘महाजाम’ है!

Spread the love

नोएडा-ग्रेटर(Noida-Greater Noida) नोएडा की लाइफलाइन पर्थला फ्लाईओवर(Parthala Flyover) का उद्घाटन हो गया है। गाड़िया फर्राटा भरने लगी है। लेकिन इस फर्राटे का आगे चलकर ऐसा ब्रेक लग जाएगा, खुद प्राधिकरण और उनके इंजीनियर ने शायद ही सोचा होगा। अगर सोचा भी होगा तो उस पर काम नहीं किया। गौर सिटी में रहने वाले राम शर्मा ने महाजाम की तस्वीर ट्वीट की है..

नतीजा ..ये तस्वीर उसकी गवाही दे रही है। चार मूर्ति पर जो जाम लगा है उसकी बानगी देख लीजिए क्योंकि पूरा जाम गौर गोलचक्कर यानी किसान चौक(Kissan Chowk) पर शिफ्ट हो गया है।

ये भी पढ़ें Ghaziabad: क्लासिक रेज़िडेंसी..’मौत’ की इमारत का वीडियो देखिए!

इसमें कोई शक नहीं कि फ्लाईओवर के खुलने से पहले ट्रैफिक पुलिस और अथॉरिटी के अधिकारियों ने कई बार ट्रैफिक की स्टडी की। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यहां से रफ्तार से गुजरने वाले वाहन आगे गौर चौक, इटैड़ा चौराहे से मुड़ने के बाद शाहबेरी रोड पर फंस सकते हैं। अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक शाहबेरी रोड पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने के साथ ही टूटी नालियों को ठीक कराया जाएगा, ताकि सड़क थोड़ी और चौड़ी हो सके और वाहन आसानी से गुजर सकें। लेकिन इस पर कोई अमल फिलहाल होता नहीं दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: Supertech1: इकोमार्ट में ‘मौत’ बांटने वाली दुकान!..देखिए वीडियो

फ्लाईओवर के खुलने के बाद नोएडा से पर्थला होकर ग्रेनो वेस्ट और ग्रेनो वेस्ट से नोएडा आने वाले वाहन चालकों को जाम से निजात मिल सकती है।  अधिकारियों के अनुसार शाहबेरी रोड पर अगर ट्रैफिक फंसता है तो इसका असर गौड़ चौक, इटैड़ा और एकमूर्ति चौक पर भी नजर आ सकता है। और हो भी ठीक यही रहा है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi