Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 18वीं मंजिल से गिर कर छात्रा की मौत (Death) हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका 10वीं कक्षा की छात्रा थी। हादसे के बाद सोसाइटी (Society) परिसर में हड़कंप मच गया। यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र के हिमालय प्राइड सोसायटी (Himalaya Pride Society) की है। यह घटना गुरुवार शाम करीब 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः कोरोना काल में वसूली गई 15% फीस वापसी पर बड़ा अपडेट पढ़िए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के हिमालय प्राइड हाउसिंग सोसाइटी (Himalaya Pride Housing Society) में 1 छात्रा बालकनी से कूद गई। ऊंचाई से कूदने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका कक्षा 10वीं की छात्रा थी।
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
बताया जा रहा है कि वह 18वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट (Flat) में अपने परिवार के साथ रहती थी। हादसे के समय परिवार के अन्य सदस्य घर के अन्य कमरे में मौजूद थे। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक छात्रा के पिता दिल्ली के एक स्कूल में टीचर हैं।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West:22वीं मंज़िल से कूदा सुपरटेक में रहने वाला छात्र
नोएडा पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद सोसाइटी परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस (Police) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते गुरुवार को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत हिमालय प्राइड सोसाइटी में एक लड़की उम्र 18 वर्ष, जो कक्षा 12वीं की छात्रा थी बालकनी से गिरने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस बल मौजूद है, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।