ग्रेटर नोएडा: मां के साथ लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसा रहा बच्चा

Spread the love

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में बिल्डर की तरफ से लापरवाही का मामला लगातार सामने आ रहा है. बिल्डर लोगों से मनमाना मेंटेनेंस चार्ज वसूल रहे हैं, उसके बाद भी लिफ्ट खराबी नहीं रुक रही है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी श्री राधा स्काई गार्डन से सामने आया है। सोसायटी की लिफ्ट में एक महिला अपने चार साल के बच्चे के साथ करीब 20 मिनट तक फंसी रही। घटना के बाद दहशत में बच्चे ने लिफ्ट से घर जाने के लिए मना कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद काफी समझाया और बच्चा वापस घर लौटा। बच्चा अभी भी दहशत में है और अपनी मां से दूसरे घर में शिफ्ट होने की बात कह रहा है।

राधा स्काई गार्डन सोसायटी

ग्रेटर नोएडा के श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के टावर पांच के 11वें फ्लोर पर रहने वाली साक्षी अपने चार साल के बेटे को ट्यूशन छोड़ने के लिए जा रही थीं। शाम चार बजे के करीब 11वें से ग्राउंड फ्लोर पर आते वक्त लिफ्ट चौथे और पांचवे फ्लोर के बीच में अटक गई। इमरजेंसी बटन दबाने पर भी मदद नहीं मिली। लिफ्ट का दरवाजा जोर से पीटने पर वहां से गुजर रहे एक निवासी ने आवाज सुनी और मेंटेनेंस ऑफिस तक दौड़कर पहुंचे। इसके बाद साक्षी और उनके बेटे को जैसे तैसे लिफ्ट से बाहर निकाला।

2700 रुपये देते हैं मेंटेनेंस चार्ज
सोसाइटी के रहने वाले लोगों के मुताबिक श्री राधा स्काई गार्डन में कुल 19 टावर हैं, जिसमें से 16 में लोग रहते हैं. लगभग यहां एक हजार परिवार रहते हैं. दस साल से भी कम इस सोसाइटी को बने हुए हैं. लेकिन यहां पर ठीक व्यवस्था नहीं है. इस तरह की यह एक हफ्ते में दूसरी घटना है. इससे पहले टावर 18 में दो बच्चे एक उम्र तीन साल, दूसरे की पांच साल उम्र थी वो  भी फंस गए थे. सत्य प्रकाश बताते हैं कि हम 1.80 पैसे प्रति स्क्वायर फिट के हिसाब से मैन्टेनेंस चार्ज देते हैं, इस तरह कम से कम एक फ्लैट से 2700 रुपए मैन्टेनेंस चार्ज जाता है. फिर भी यहां कोई सुरक्षा के व्यवस्था नहीं है. कई लोगों को 19 फ्लोर जाना होता है लोग कैसे जाएं?