Greater Noida

Greater Noida: एक हफ्ते बंद रहेगा ये मार्ग, जानिए किस रूट के लिए जारी हुई Advisory

Spread the love

Greater Noida में रूट डायवर्जन, इस रूट के लिए जारी हुए ट्रैफिक एडवाइजरी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों को अगले 5-6 दिनों तक समस्या का सामना करना पड़ेगा। उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के अनुसार, मारीपत चिपयाना रेलवे स्टेशन (Maripat Chipyana Railway Station) के मध्य स्थित फाटक संख्या 151/बी पर रिपेयर के काम होने के कारण 4 अक्टूबर सुबह 8 से 9 अक्टूबर शाम छह बजे तक सड़क पर यातायात पूरी तरीके से बंद रहेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida के फ्लैट ख़रीदारों के लिए अच्छी ख़बर..फ्लैट बुकिंग के समय कर दें ये काम

Pic Social media

ये भी पढे़ंः Greater Noida से फ़रीदाबाद जाने वाले..पहले Traffic Diversion पढ़ लीजिए

इस मार्ग का करें उपयोग

इस मार्ग से जाने वाले लोग सड़क यातायात बंद होने के समय फाटक संख्या 150/सी अच्छेजा के पास मार्ग का उपयोग कर सकते हैं, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो। रेलवे ने लोगों को सलाह दी है कि इस दौरान बताए गए मार्ग को चुने जिससे कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े। हालांकि, 5-6 दिन लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ेगा।