Greater Noida: गाड़ी उठाने आए क्रेन ने ही बीटेक छात्रा को कुचला

Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में 22 वर्षीय छात्रा दिव्यांशी (Divyanshi) की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। छात्रा दिव्यांशी शर्मा ने गाड़ी को टो कर ले जा रही क्रेन को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान छात्रा को क्रेन (Crane) से टक्कर लग गई। टक्कर लगते ही छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः 100 की जगह 120 रुपए का पेट्रोल भरवाने वाले खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

नॉलेज पार्क (Knowledge Park) थाना क्षेत्र में क्रेन की चपेट में आने से दिल्ली निवासी बीटेक छात्रा दिव्यांशी शर्मा की मौत हो गई। हादसे के दौरान छात्रा क्रेन की मदद से कार खींचकर वर्कशॉप ले जा रही थी। हादसे में क्रेन चालक की लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस क्रेन को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ कर रही है। जांच में पता चला है कि डीजल की जगह पेट्रोल भरवाने के कारण उसकी कार बंद हो गई थी।

डीजल की जगह पेट्रोल डलवा लिया

दिव्यांशी नॉलेज पार्क के कॉलेज से बीटेक (B.Tech) की पढ़ाई कर रही थी। वह अपनी अमेज कार से रोजाना दिल्ली से कालेज आती-जाती थी। वह शाम करीब 7:30 बजे कॉलेज से घर जाते वक्त दिव्यांशी ने गलती से कार में डीजल की जगह पेट्रोल डलवा लिया। एक्सपो मार्ट (Expo Mart) के पास उसकी कार बंद हो गई। कार में दिव्यांशी के साथ सहपाठी भी सवार थे। उन्होंने कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कार को वर्कशॉप ले जाने के लिए मौके पर क्रेन पहुंची।

जांच में जुटी हुई है पुलिस

दिव्यांशी चाभी लेने के लिए क्रेन के पीछे भागने लगी। भागते-भागते वह क्रेन से टकरा गई और सड़क पर गिर पड़ी, जिससे उसके चेहरे पर कुछ ‌चोटें आई। मौके पर मौजूद दोस्तों ने उसे पास के प्रोमैक्स अस्पताल (Promax Hospital) ले गए, जहां इलाज के दौरान दिव्यांशी ने दम तोड़ दिया। दिव्यांशी की मौत के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच में जुटी है।

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने बताया कि दिव्यांशी के पिता की तहरीर पर आरोपी क्रेन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।