नोएडा एक्सटेंशन के इस रेस्टोरेंट में भूलकर भी ना रखें कदम, कोरियाई नागरिक रेस्तरां के नाम पर करता है ये काम

Spread the love

खबर ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 थान क्षेत्र की है। जहां  पुलिस ने चाई-3 सेक्टर में अवैध रूप से चल रहे एक कोरियाई रेस्तरां का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक कोरियाई नागरिक सांगशू और दूसरा भारतीय नन्हे को धर दबोचा है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब और कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। हैरानी की बात ये कि दोनों आरोपी ‘कू- हाउस’ (KOO HOUSE) के नाम से अवैध तरीके से रेस्तरां चला रहे थे। लेकिन जब लोग रेस्तरां में जाते तो सीट बुक होने का बहाना बनाकर उन्हें लौटा दिया जाता।

थाना बीटा-2 के थानाधिकारी के मुताबिक पुलिस ने चाई-3 सेक्टर स्थित एक रेस्तरां पर छापा मारा और होटल के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक सांगशू ग्रेटर नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में बड़े पद पर था। रिटायरमेंट के बाद उसने रेस्टोरेंट शुरू किया था। पुलिस आरोपियों से उनके काले कारोबार में जानकारी इकट्ठा कर रही है।

READ: Greater Noida West, Korean Citizen-Cheating–in-the-name-of-restaurant-khabrimedia-Latest Greater Noida News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *