सुपरटेक-1 के पड़ोस वाली सोसायटी में बड़ा हादसा टला

Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में घर लेने वाले आए दिन समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं। खासकर बहुमंजिला इमारतों की लिफ्ट में फंसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida west) की सोसायटी पंचशील हाइनिश से सामने आया है। यहां एक शख्स सोसायटी की लिफ्ट में 45 मिनट तक लिफ्ट (Lift) में फंसा रहा। परिवार वालों और सोसायटी की मेंटेनेंस टीम ने उन्हें बाहर निकाला। हालांकि उनको हैदराबाद के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, जो छूट गई।

जानकारी के मुताबिक टावर 2 की 11वीं मंजिल पर अखिलेश चौधरी परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया है कि गुरुवार को उन्हें दिल्ली से हैदराबाद के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। दोपहर में फ्लैट से तैयार होकर निकले। लिफ्ट लेकर नीचे जा रहे थे, तभी लिफ्ट बंद हो गई।

उन्होंने इमरजेंसी बटन दबाया लेकिन उसने भी काम नहीं किया। इसके बाद उन्होंने अपने घरवालों को संपर्क किया। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने लिफ्ट को काफी खोलने की कोशिश की। सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी कड़ी मशक्कत की। जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक जानकार युवक की मदद से गेट को खोला गया। तब जाकर करीब 45 मिनट बाद अखिलेश चौधरी को लिफ्ट से बाहर निकाला गया।

इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर यहां पर मोटा चार्ज लिया जाता है लेकिन लोग आये दिन अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। लिफ्ट में लोग आये दिन फंसते हैं।

Read: panchsheel-hynish-society-greater noida west-khabrimedia-Noida-greater noida news