Greater Noida: फ्लैट खरीदार टेंशन मत लीजिए..Nefowa है ना!

Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

Greater Noida West: गौतमबुद्ध नगर में फ्लैट खरीदारों के हित में काम करने वाली सामाजिक संस्था नेफोवा(Nefowa) एक दशक से ज़्यादा समय से फ्लैट खरीदारों(Flat Buyers) के हितों के लिए लड़ाई लड़ रही है। इसको देखते हुए नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार(Abishek Kumar) को भारत सरकार के प्रतिष्ठित केंद्रीय सलाहकार परिषद में सलाहकार सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। भारत सरकार ने राजपत्र अधिसूचना जारी कर इसकी सूचना दी है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: चार मूर्ति पर जाम का काम तमाम!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: फ्लैट मिलने की ख़ुशी में दादी का डांस देखिए

इस राजपत्र अधिसूचना के जारी होने के बाद नेफोवा ने इसको एक बड़ी उपलब्धि बताया है। खरीदारों के अधिकारों की निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए नेफोवा को RERA की ड्राफ्टिंग कमिटी में शामिल किए जाने के बाद यह बड़ी उपलब्धि है।

पूरे मामले पर जब ख़बरीमीडिया ने नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि ज़िम्मेदारियां बढ़ गई है। लेकिन चूंकि हमारी टीम बेहद मेहनती है..यही वजह है कि हम बिना थके-बिना रुके आगे बढ़ रह हैं। और फ्लैट खरीदारों के हित में काम कर पा रहे हैं।
अभिषेक ने आगे कहा कि भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की केंद्रीय सलाहकार परिषद का सदस्य मुझे बनाया गया है। ये एक भावुक पल है, लेकिन मुझे ज़िम्मेदारियों का एहसास है। आपलोगों के प्यार और समर्पण की वजह से ये ज़िम्मेदारी मुझे मिली है। मेरी पूरी कोशिश होगी कि ज़्यादा से ज़्यादा घर ख़रीदारों के हितों से जुड़ी बातों को रखूं और समाधान का प्रयास करूं।

फ्लैट खरीदारों के हक़ की लड़ाई अहम: नेफोवा
पिछले एक दशक से ज्यादा समय से नेफोवा ने घर खरीदारों के हितों की लड़ाई सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी है, उनके अधिकारों की वकालत की है और रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए लगातार संघर्ष किया है। केंद्रीय सलाहकार परिषद में यह नियुक्ति देश भर में हजारों घर खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए नेफोवा के अटूट समर्पण का प्रमाण है।
टीम की बदौलत नेफोवा आगे बढ़ रहा है
नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि इस यात्रा में लाखों चुनौतियों से पार पाने में हजारो लोगों की मदद, असंख्य सदस्यों के विभिन्न प्रयासों और सदस्यों की सामूहिक संघर्ष का अहम योगदान है। अपनी स्थापना के बाद से नेफोवा ने रियल एस्टेट के परिदृश्य को बदलने, घर खरीदारों के अधिकारों की रक्षा करने, फ्लैट मालिकों के लिए अधिक न्यायसंगत और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए प्रयास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अध्यक्ष से आगे कहा कि केंद्रीय सलाहकार परिषद में अध्यक्ष का शामिल होना ना केवल उनके नेतृत्व की मान्यता है, बल्कि नेफोवा की निरंतर संघर्ष की ताकत और प्रभाव का भी एक रूप है। यह नियुक्ति घर खरीदारों की आवाज को आगे बढ़ाने और रियल एस्टेट क्षेत्र में हितधारकों के बीच रचनात्मक बातचीत की सुविधा के लिए एक मंच प्रदान करेगी।
फ्लैट खरीदारों की समस्या बड़ा मुद्दा
नेफोवा के सदस्यों और समर्थकों ने इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है। उम्मीद जताई है कि जल्दी ही पजेशन और रजिस्ट्री का मुद्दा सुलझ जाएंगे। नेफोवा अध्यक्ष इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हुए घर खरीदारों के अधिकारों की वकालत करने, ठगी बंद हो, फ्लैट खरीददारों के रजिस्ट्री, पजेशन और मेंटेनेंस समेत कई समस्याओं को सुलझाने की दिशा में काम करने के अपने लिए प्रतिबद्ध है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi