Greater Noida: दादरी विधायक तेजपाल नागर की जनता से अपील..कहा- डॉ. महेश शर्मा को जरूर दें आशीर्वाद

Spread the love

Greater Noida: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सभी पार्टी के प्रतिनिधि चुनावी मैदान में अपनी जीत के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने को कई गांवों में जाकर गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान विधायक तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) ने कहा कि एक बार फिर सांसद के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा को वोट जरूर दें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः गौतमबुद्ध नगर की जनता विकास के नाम पर वोट करेगी: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social Media

इन गांवों में मांगे वोट

तेजपाल नागर ने गांव शादीपुर छिडौली, कल्दा और कचेडा बारसाबाद में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जनता से वोट मांगे। इस मौके पर सूबे प्रधान, बलराज भाटी, ईश्वर भाटी जी, राजू भाटी जी और प्रदीप प्रधान समेत भारी संख्या में दिग्गज भाजपा नेता मोजूद रहे।

ये भी पढे़ंः Punjab: CM मान ने संभाली लोकसभा चुनाव की कमान..मोगा-जालंधर में 2 बड़ी सभाएं

लगातार चौथी बार मैदान में डॉ.महेश शर्मा

आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी पहली बार साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रत्याशी बनाए गए। हालांकि उस चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी से डॉक्टर महेश शर्मा और बसपा से सुरेंद्र सिंह नागर के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, जिसमें सुरेंद्र सिंह नागर सांसद बन गए थे। उसके बाद वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में डॉक्टर महेश शर्मा ने जीत दर्ज की। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र भाटी को हरा दिया था। नरेंद्र भाटी अब भाजपा में हैं और एमएलसी हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर डॉ.महेश शर्मा का मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सतवीर गुर्जर से हुआ। जिसमें डॉक्टर महेश शर्मा को 8,30,812 वोट मिले। जबकि, सतवीर गुर्जर को 4,93,890 वोट मिले थे। महेश शर्मा ने बड़े अन्तर से जीत दर्ज की। अब चौथी बार डॉ.महेश शर्मा चुनावी मैदान में हैं।