Greater Noida

Greater Noida: परी चौक पर जाम में फंसे CM योगी..जानिए फिर क्या हुआ?

Spread the love

Greater Noida: परी चौक पर सीएम योगी फंसे जाम में, फिर हुआ बड़ा एक्शन

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा-नोएडा में लगने वाला जाम यहां से गुजरने वाले लोगों को खूब सताता है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा आए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) परी चौक के पास जाम में फंस गए थे। सीएम योगी के जाम में फंसने के मामले में ट्रैफिक निरीक्षक (TI) संजय पाल और उप निरीक्षक (TSI) प्रभाकर चौहान को निलंबित कर दिया गया। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परीचौक (Pari Chowk) के आस पास आएदिन जाम लगने की शिकायतें मिल रही थीं। इसकी जांच कराई गई। लापरवाही बरतने के कारण से दोनों पर निरीक्षक पर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ेंः Supertech: 26000 घर खरीदारों के लिए बड़ी राहत

आपको बता दें कि 11 सितंबर को इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2024 में पीएम नरेन्द्र मोदी की अगवानी करने के लिए एक दिन पहले 10 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आए थे। तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस पहुंचना था।

ये भी पढ़ेंः Noida Airport के पास 21 लाख में फ्लैट..खरीदने वालों की होड़ मची

Pic Social Media

परी चौक पर जाम में फंसा था सीएम का काफिला

एक्सपोमार्ट के पास बने अंडरपास से होकर सीधे गेस्ट हाउस सीएम के काफिले को जाना था। अंडरपास में बारिश की वजह से जलभराव हो गया था। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के काफिले को परीचौक होकर वैकल्पिक मार्ग से निकाला था। जब मुख्यमंत्री का काफिला परीचौक आया तो जाम में फंस गया।

वीडियो हुआ वायरल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाम में फंसते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। आसपास खड़े वाहन चालकों और राहगीरों ने इसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ लोगों ने यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रोल करते हुए टिप्पणी भी की थी।
यमुना प्रसाद, डीसीपी यातायात, गौतमबुद्ध नगर ने कहा कि परीचौक पर लगातार जाम लगने की शिकायत मिल रही थी। जिसकी एसीपी से जांच कराई थी। सड़क की पटरियों पर भी अतिक्रमण मिला। कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में यातायात निरीक्षक व उप निरीक्षक को निलंबित किया गया है। निलंबन करने का और कोई कारण नहीं है।