Greater Noida: 450 की बर्गर, 250 की पेटीज़..लोगों के छूटे पसीने

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बुद्ध सर्किट में हो रहे MotoGP के फाइनल मुकाबले में गर्मी से बढ़ी महंगाई ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। मोटोजीपी के फाइनल मुकाबले के दौरान कड़ी धूप और फूड कोर्ट महंगाई से दर्शक परेशान हो गए। फाइनल मुकाबले में पहले तो सुरक्षाकर्मियों ने परिसर में खाना और पीने का पानी नहीं ले जाने दिया। दिन भर रुककर रेस (Race) का आनंद उठा रहे दर्शकों को भूख-प्यास लगने पर पानी की बोतल (Water bottle) 140 रुपये की खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा, न सिर्फ पानी ही महंगा बल्कि खाने के सामान के भी दाम आसमान छू रहे थे। कुछ दर्शकों ने तो महंगाई के कारण पानी और खाना खरीदने से परहेज किया। नतीजतन कई घंटे प्यास रहने को मजबूर हुए।

ये भी पढ़ेंः Noida के स्कूलों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट..पढ़िए ज़रूर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Supertech: 15वीं मंजिल से गिरने से छात्र की मौत..मचा हड़कंप

मोटो जीपी के टिकट पर ही निर्देश दिया गया था कि परिसर में बोतल, खाना, सिक्के, पावर बैंक, परफ्यूम, सिगरेट, लाइटर, हेलमेट, कैमरा आदि को नहीं ले जाने दिया जाएगा। लेकिन भीषण गर्मी के कारण अधिकांश लोग यहां पानी की बोतल लेकर पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों ने लोगों की पानी की बोतल व अन्य सामान गेट पर ही रखवा लिया। दर्शक फूड कोर्ट में पहुंचे तो उन्हें यहां निराशा हाथ लगी। आधे से अधिक दर्शक रेट पूछने के बाद वापस काउंटर से लौट गए। लेकिन कई लोग हालात समझते हुए खरीदकर खाते-पीते नजर आए।
वापस नहीं मिला सैकड़ों का सामान
सुरक्षाकर्मी प्रवेश करने के समय दर्शकों से दावा कर रहे थे कि वापस लौटने पर उनका सामान सुरक्षित मिलेगा। लेकिन अधिकांश लोगों के परफ्यूम, कीमती सिगरेट के पैकेट, पैन, छाता आदि सामान गुम मिले। लोग सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ कर निराश लौटते दिखाई दिए। कई लोगों ने इस पर एतराज भी जताया।
कैब चालकों की वसूली जारी
कैब कंपनियों ने बुद्ध सर्किट में यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेट काफी बढ़ा दिए। इसके चलते आमदिनों में दो सौ रुपये के लगभग किराये के बजाय साढ़े तीन सौ रुपये से लेकर चार सौ रुपये तक दर्शकों को चुकाने पड़े। लौटते समय ऑनलाइन कॉल रिसीव नहीं की गई। इसके चलते कैब चालकों ने चार गुना तक किराया वसूला।
कितने में क्या बिका
आलू पेटीज – 250
पनीर टिक्का – 300 रुपये प्लेट
आलू वेज – 250
स्वीग जीरा मसाला – 200
छोटा तंदूरी पनीर पिज्जा – 300 रुपये
बर्गर – 450 रुपये
पानी की बोतल -140 रुपये
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi