द्वारका एक्सप्रेसवे के पास घर-दुकान लेने वालों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

Spread the love

Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे के पास घर-दुकान लेने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गुरुग्राम का द्वारका एक्‍सप्रेसव (Dwarka Expressway) इस समय प्रॉपर्टी के मामले में टॉप पर आ गया है। पूरे एनसीआर में ऐसी कोई लोकेशन नहीं है जो आज द्वारका एक्‍सप्रेवे (Dwarka Expressway) से कनेक्ट न हो। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से नजदीकी से लेकर, दिल्‍ली-गुड़गांव कनेक्टिविटी, गुड़गांव-मानेसर, दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway), गुड़गांव-जयपुर हाइवे सहित ऐसी कोई जगह नहीं है जो इस एक्‍सप्रेसवे से कनेक्‍ट न हो रही हो।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः टेलीग्राम का लिंक आया और सब बर्बाद..ज़ेवर एयरपोर्ट के कर्मचारी के साथ क्या हुआ?

Pic Social Media

यही कारण है कि यहां लग्‍जरी, अफोर्डेबल या अल्‍ट्रा लग्‍जरी फ्लैट (Ultra Luxurious Flat) लेने वाले करोड़ों के फायदे में पहुंच सके हैं। लेकिन अब हरियाणा सरकार (Haryana Government) की तरफ से द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर एक और प्रोजेक्‍ट को मंजूरी मिल गई है, जिससे यहां बसने की सोचने वालों, घर-दुकान लेने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले होने वाली है।

ये भी पढ़ेंः माँ वैष्णोदेवी के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी
द्वारका एक्‍सप्रेसवे (Dwarka Expressway) पर पर्यावरण के अनुकूल विकास करने और पैदल यात्रियों की सुविधाओं देने के लिए हरियाणा सरकार ने नए प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे दी है। सरकार ने द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस रोड बनाने को मंजूरी दे दी है। इस महीने के आखिरी तक जीएमडीए इसके विकास की बागडोर संभालेगा। आपको बता दें कि 99 करोड़ रुपये की लागत वाली इस बुनियादी ढांचा परियोजना का उद्देश्य एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्टिविटी और पहुंच को और भी बढ़ाना है, जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों दोनों को बड़ा लाभ होगा।

द्वारका एक्‍सप्रेसवे मुख्य मार्ग को बेहतर बनाने के साथ ही, इस पहल में सर्विस रोड के साथ-साथ टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सक्रिय उपाय शामिल किए गए हैं। इसके तहत इलाके में जल निकासी का बेहतर बंदोबस्‍त और ग्रीन बेल्‍ट का विकास किया जाएगा। सर्विस रोड पर हरियाली से न केवल इस इलाके का सौंदर्य बढ़ेगा बल्कि एक्‍सप्रेसवे से घरों तक आसानी से आने-जाने की बेहतरीन सुविधा भी मिलने लगेगी।

इस बारे में विकास गर्ग, संयुक्त प्रबंध निदेशक, गंगा रियल्टी बताते हैं कि द्वारका एक्सप्रेसवे लग्जरी रियल एस्टेट के दिल के रूप में उभरा है, जिसने अपने रणनीतिक आकर्षण और शानदार पेशकशों से निवेशकों को आकर्षित किया है। इसके रेजिडेंशियल इलाकों में विलासिता भरपूर है। अब सर्विस रोड बनने के बाद से इस इलाके की खूबसूरती और सुविधाओं में और भी बढ़ोत्‍तरी होने जा रही है। किसी भी एक्‍सप्रेसवे के आसपास जहां रेजिडेंशियल इलाका है वहां सर्विस रोड होना ही चाहिए। यह यहां की जरूरत तो था ही अब इसके बनने से यहां निवेश करने वालों को बेहतरीन सुविधाएं मिलने लगेंगी, यह तय हो गया है।