Govinda

Govinda को लगी गोली..अस्पताल में हुए भर्ती, पढ़िए पूरी ख़बर

Spread the love

बॉलीवुड एक्टर Govinda को लगी गोली, जानिए कैसे हुआ हादसा

Govinda Shot By Gun: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गोविंद अपनी रिवॉल्वर (Revolver) से आज जख्मी हो गए हैं, उनके पैर में गोली लग गई है। यह घटना आज सुबह पौने 5 बजे की है जब गोविंदा कहीं जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। घर से निकलने से पहले गोविंदा रिवॉल्वर () को आलमारी में रख रखने जा रहे थे उसी दौरान बंदूक हाथ से छुटकर गिर गई और गलती से मिसफायर हो गया। इसके तुरंत बाद गोविंदा को CRITI केयर अस्पताल (CRITI Care Hospital) में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida के इस BTech स्टूडेंट ने कैसे 2000 रुपए से बना ली 100 करोड़ की कंपनी?

Pic Social media

जब गोविंदा को गोली लगी उस समय उनकी पत्नी सुनीता घर पर मौजूद नहीं थीं। गोली लगने के बाद एक्टर ने सबसे पहले अपने भाई कीर्ति कुमार को फोन किया। घटना की सूचना मिलते ही गोविंदा के भाई आनन-फानन में घर पहुंचे और 3-4 लोगों ने मिलकर गोविंदा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
कीर्ति कुमार (Kirthi Kumar) ने मीडिया को बताया कि ऑपरेशन के बाद गोविंदा अब ठीक हैं, अभी कुछ परिवारवाले अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टर उनका पूरी तरह से देखभाल कर रहे हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि घटना इतनी गंभीर नहीं थी और उन्हें ज्यादा कुछ हुआ नहीं।

ये भी पढे़ंः Second Hand Car: सेकंड हैंड कार ख़रीदने जा रहें हैं तो ये ख़बर ज़रूर पढ़ लें

फैमिली मेंबर्स के दर्ज होंगे बयान

पुलिस के अनुसार गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोली लगने के बाद गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया था। फिलहाल अभी गोविंदा अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में हैं। मामले की जांच की जा रही है. घर के सदस्यों के बयान पुलिस दर्ज करेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

घबराने की नहीं है कोई बात

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि एक्टर की हालत अब खतरे से बाहर है। वो कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे। और जब रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रखने जा रहे थे तभी पिस्टल जमीन पर गिर गई, जिसके बाद मिसफायर हो गया। उनके घुटने के नीचे गोली लगी है। कोई घबराने की बात नहीं है।
बेटी ने टीना आहूजा ने बताया- कैसी है पापा हालत

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने एक मीडिया चैनल को बताया कि मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं। अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती। लेकिन मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफ़ी बेहतर है। गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफ़ल रहा है।
टीना ने ये भी बताया कि सारे टेस्ट भी डॉक्टर्स ने किये हैं, रिपोर्ट्स भी सकारात्मक हैं। पापा कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में रहेंगे। 24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं। डॉक्टर पापा को कंटीन्यूयसली मॉनिटर कर रहे हैं।