Punjab को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार की पहल.. मंत्री बलकार सिंह ने की अहम मीटिंग

Spread the love

Punjab News: पंजाब को स्वच्छ बनाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने राज्य के सफ़ाई सेवकों (Cleaning Staff) और म्युनिसिपल वर्क यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी माँगों सम्बन्धी आज म्युनिसिपल भवन, सैक्टर-35 चंडीगढ़ (Sector-35 Chandigarh) में मीटिंग की। यह मीटिंग डायरेक्टर, स्थानीय निकाय, डिप्टी डायरैक्टर, स्थानीय निकाय और डिप्टी कंट्रोलर, स्थानीय निकाय की मौजूदगी में हुई।
ये भी पढ़ेः पंजाब के स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग, बच्चों के भविष्य को लेकर होगी चर्चा

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह (Balkar Singh) ने कहा कि राज्य में सफ़ाई व्यवस्था कायम रखना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसमें शहरी स्थानीय संस्थाओं के अधीन काम करने वाले सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। मीटिंग के दौरान यूनियनों के प्रतिनिधियों द्वारा भी भरोसा दिलाया गया कि वह पंजाब को स्वच्छता अभियान में पहले नंबर पर लेकर आने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से काम करेंगे।

मीटिंग में यूनियनों की विभिन्न माँगों सम्बन्धी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और यूनियनों के प्रतिनिधियों को सुनने के बाद मंत्री ने यूनियनों को आश्वासन दिया कि उनकी जो भी जायज माँगों सम्बन्धी स्थानीय निकाय विभाग के स्तर पर फ़ैसला लिया जाना है, उन माँगों सम्बन्धी जल्द से जल्द बनती कार्यवाही की जायेगी।