Government Job 2024: बिना एग्जाम पाएं नौकरी, आज ही करें अप्लाई

Spread the love

Government Job 2024: एयरोनॉटिक डेवलपमेंट एजेंसी ( ADA) में जॉब ( Government Job) पाना चाहते हैं तो कैंडिडेट को इससे सुनहरा मौका शायद ही मिले। क्योंकि इसके लिए अब ADA ने कंसल्टेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। अब जो भी कैंडिडेट इन पदों पर काम करने कि इच्छा रखते हैं, वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट ada.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। ADA भर्ती 2024 के लिए चयन किए गए कैंडिडेट्स को लेवल 5,6,7,8,910,11 और 13 के तहत मंथली सैलरी प्रोवाइड की जाएगी।

वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए तकरीबन 25 पदों पर बहाली की जाएगी। कैंडिडेट ADA भर्ती 2024 के लिए अप्लाई 31 मार्च तक या उससे पहले भी कर सकते हैं। ऐसे में आप भी यदि अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं, तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखें:

यह भी पढ़ें: Government Jobs: एक लाख से ऊपर तक कि चाहिए सैलरी, तो आज ही करें अप्लाई

ADA में इन पदों पर होगी बहाली

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कंसल्टेंट के पदों के लिए बहाली की जाने वाली है। अब इसके बारे में नीचे आप डिटेल में देखें:
तकनीकी: 16 पद
गैर तकनीकी: 09 पद

ADA में जानिए जॉब पाने की क्या क्या है योग्यता

इस भर्ती अभियान के जरिए जो भी अब इन पदों पर अप्लाई करने का मन बना रहे हैं उनके पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए सम्बंधित योग्यताएं होनी चाहिए।

जानिए कि क्या है ADA में फॉर्म को फिल करने कि आयु सीमा

ADA वेकेंसी 2024 के जरिए से जो भी इच्छुक कैंडिडेट अप्लाई करने की सोच रहे हैं, उनकी उम्र बताते चलें कि 63 वर्ष से ऊपर की नहीं होनी चाहिए।

जानिए कि कैसे कर सकेंगे सेलेक्शन

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का चयन इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाना है। ये इंटरव्यू ADA, Banglore में आयोजित किया जाएगा। वहीं, इस संबंध में सभी संचार डाक पते पर या ई मेल के जरिए किए जायेंगें।

यहां पर देखें आवेदन लिंक के साथ नोटिफिकेशन

https://ada.gov.in/Consultant/

जानिए कि ADA के साथ ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट को निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स में डाक द्वारा सीनियर एडमिन ऑफिसर ग्रेड ll , एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी, विभूतिपुरा, मराठाहल्ली पोस्ट, बैंगलोर – 560 037 को भेजना होगा।