नोएडा से गाज़ियाबाद तक दौड़ेगी मेट्रो,देखिए रूट ?

Spread the love

अगर आप नोएडा – गाज़ियाबाद में रहते हैं और आपको रोजाना जाम से दो-चार होना पड़ता है तो आपके लिए अच्छी ख़बर। क्योंकि मुमकिन है कि  उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों के बीच गाजियाबाद के लोगों को इन दो मेट्रो रूट्स पर गुड न्यूज मिल सकती है। दरअसल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने राज्य सरकार को वैशाली से मोहन नगर और नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक दो मेट्रो एक्सटेंशन के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजी है। जल्द ही इन दोनों प्रोजेक्ट को फंड मिलने की उम्मीद है। हालांकि सरकार ने जनवरी में इस प्रोजेक्ट के लिए जीडीए को फंडिंग से इनकार कर दिया था।

जीडीए को चाहिए कितना फंड?

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से जनवरी 2020 में GDA को दिए गए बजट अनुमान के अनुसार, GDA को नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद मार्ग के लिए 1,517 करोड़ और वैशाली से मोहन नगर मार्ग के लिए 1,808.22 करोड़ की आवश्यकता है।  राज्य सरकार ने लखनऊ और कानपुर जैसे अन्य शहरों में मेट्रो परियोजनाओं को फंड दिया है। ऐसे में मुमकिन है कि गाज़ियाबाद में आने वाले समय में मेट्रो दौड़ने लगे।