chandigarh news

अच्छी ख़बर..चंडीगढ़ में बिकेंगे सिगरेट-तंबाकू की लत छुड़ाने वाले प्रोडक्ट

Spread the love

Punjab News: चंडीगढ़ के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने दुकानों में सिगरेट-तंबाकू की लत छोड़ने के लिए उत्पादों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। सिगरेट तंबाकू छोड़ने के लिए निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी (Nicotine replacement therapy) उत्पाद अब दुकानों में मिलने लगेंगे। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब च्युइंग गम, पाउडर और स्प्रे के रूप में ये प्रोडेक्ट भी बेचे जा सकेंगे। अभी तक सिगरेट और तंबाकू छोड़ने के इच्छुक लोग इन उत्पादों को विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-commerce Platform) से ही खरीद सकते थे।
ये भी पढ़ेंः पंजाब की मान सरकार का तोहफा..इन कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग को मंजूरी दी

Pic Social media

धूम्रपान की लत छुड़ाने में करता है मदद

दिल्ली एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन के पूर्व एचओडी डॉ. चंद्रकांत एस पांडव ने बताया कि हाईकोर्ट का यह फैसला लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है। एनआरटी धूम्रपान छोड़ने के इच्छुक लोगों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी मदद प्रदान करता है। इससे लोगों को धीरे-धीरे निकोटीन का सेवन कम करने और धूम्रपान को हमेशा के लिए छोड़ने में सहायता मिलती है। प्रतिबंध हटने और इसकी आसान उपलब्धता से धूम्रपान छोड़ने को प्रोत्साहन मिलेगा।

वहीं, फोर्टिस गुरुग्राम के निदेशक ऑन्को-सर्जरी डॉ. निरंजन नाइक ने इसको लेकर बताया कि एनआरटी एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय है, जिसे व्यापक रूप से तंबाकू छोड़ने में सबसे प्रभावी माना जाता है। इसकी व्यापक उपलब्धता की अनुमति देकर, हम उन लाखों धूम्रपान करने वालों की सहायता कर सकते हैं जो वास्तव में इसे छोड़ना चाहते हैं।

ये भी पढे़ंः NEET विवाद पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला..बोले पेपर लीक नहीं रोक पा रहे PM

पहले प्वाइजन अधिनियम 1919 में था प्रतिबंधित

एनआरटी को कुछ समय पहले आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (2022) में भी शामिल कर दिया गया था। यह तंबाकू छोड़ने की सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल में इसके महत्व को भी बताता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, भारत में हर साल 10 लाख से अधिक लोग सिगरेट के कारण अपनी जान गंवाते हैं।

एनआरटी को पहले ज़हर अधिनियम 1919 में प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब ये उत्पाद खुदरा दुकानों पर भी बेचे जा सकेंगे। लेकिन, ई-सिगरेट और कुछ दवाओं सहित कई उत्पादों को अभी भी खुदरा दुकानों में बेचने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे कुछ एनआरटी उत्पाद डॉक्टर से परामर्श के बिना नहीं बेचे जा सकते हैं।

इस तरह काम करता है च्युइंग गम, पैच और स्प्रे

च्युइंग गम, पैच और स्प्रे के रूप में उत्पाद सिगरेट-तंबाकू छोड़ने में सहायक होते हैं। ये निकोटीन की एक नियंत्रित खुराक प्रदान करते हैं। च्युइंग गम से निकोटीन धीरे-धीरे निकलता है। पैच से लगातार असर होता है और इनहेलर तुरंत राहत के लिए धूम्रपान की तरह ही काम करता है। मिंट मुंह में घुल जाते हैं और निकोटीन की लालसा पर बहुत सावधानी से और धीरे-धीरे काम करता है।