Greater Noida

Greater Noida से अच्छी ख़बर..इतने गाँव बनेंगे स्मार्ट विलेज

Spread the love

Greater Noida के इन गांवो को बनाया जाएगा स्मार्ट विलेज

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से जुड़ी अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) क्षेत्र के 30 गांवों को स्मार्ट विलेज (Smart Village) बनाने जा रहा है। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर पहले चरण के विकास कार्य शुरू करा दिए गए हैं। 30 गांवो को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए 200 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। तीन गांवों में सिविल के काम भी पूरे कर लिए गए हैं। प्राधिकरण ने ग्रामीण विकास के लिए 500 करोड़ की एफडी करा दी है।

ये भी पढ़ेंः Delhi: जेलर Deepak Sharma का तमंचे पर डिस्को..वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड

Pic Social Media

सेक्टर और गांवों के विकास के अंतर को खत्म करने के लिए प्राधिकरण ने पहले चरण में 14 और दूसरे चरण में 30 गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने पर कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत नाली, सड़क, स्ट्रीट लाइट, खेल का मैदान, इंटरलाकिंग टाइल्स, तालाबों का सुंदरीकरण, लाइब्रेरी, सामुदायिक केंद्रों का सुंदरीकरण, सीवर आदि विकास के कार्य भी शुरू हो गए हैं। तीन गांवों मायचा, घरबरा व तिलपता करनवास में काम पूरा हो गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida: CA का बड़ा फ्रॉड..बैंक से लोन नहीं मिला तो सर्वर हैक कर उड़ाए 17 करोड़

दूसरे चरण में ये होंगे काम

स्मार्ट विलेज के दूसरे चरण में सीसीटीवी कैमरे, लाईब्रेरी, वाईफाई, परिवहन आदि की सुविधा शुरू की जाएगी। इस योजना के अनुसार देवला, कासना, ऐच्छर, मायचा, घरबरा, घंघोला, लडपुरा, अस्तौली, तिलपता करनवास, चीरसी, सादुल्लापुर, छपरौला, जलपुरा,सिरसा, अमीनाबाद उर्फ प्याना, चिपियाना खुर्द तिगरी, युसुफपुर चक शहबेरी, घोड़ी बछेड़ा, कुलेसरा, खैरपुर गुर्जर, इटेहरा, हैबतपुर, धूममानिकपुर, मिलक लच्छी, कैलाशपुर उर्फ किरचपुर, डाढ़ा, खानपुर, मुर्शदपुर, लुक्सर व सफीपुर गांव शामिल हैं।