Gurugram Metro News

Noida से गुरुग्राम Metro से जाने वालों के लिए अच्छी खबर

Spread the love

Noida से Gurugram Metro से जाने वालों के लिए अच्छी खबर है।

Gurugram Metro News: नोएडा से गुरुग्राम मेट्रो (Gurugram Metro) से जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurgaon Metro) के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन (Interchange Metro Station) बनाया जाएगा। ब्लू लाइन के तहत ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो दौड़ेगी। गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) के सेक्टर-10 स्थित बस डिपो को बस टर्मिनल (Bus Terminal) में बदला जाएगा, क्योंकि एक मेट्रो स्टेशन इसके बिल्कुल सामने प्रस्तावित है। 4 चौराहों पर अंडरपास बनाने की योजना है, जो मेट्रो रूट पर हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Vehicle Registration: नई गाड़ी ख़रीदने वाले..अच्छी और ज़रूरी खबर जल्दी पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस स्थान पर बनेगा नया मेट्रो स्टेशन

बैठक में शामिल एक अधिकारी ने जानकारी दी कि गुरुग्राम सेक्टर 44 में स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास एक नया मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि पहले मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Millennium City Centre Metro Station) के करीब फुट ओवर ब्रिज तैयार किया जाना था, लेकिन किसी कारण के चलते इस योजना को रद्द कर दिया गया। इन 4 चौराहों पर बनेगा अंडरपास का विकास किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, अंडरपास का निर्माण रेजांगला चाद्यौक, बख्तावर चौक, जेड चौक और बजघेड़ा चौक पर किया जाएगा। इससे यातायात व्यवस्था और सुलभ हो पाएगी।

ओल्ड गुरुग्राम की मेट्रो ब्लू लाइन पर दौड़ेगी

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurgaon Metro) में सफर करने वाले यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो को बदलना होगा। इसके अलावा मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप जेड चौक पर इफको चौक से आरडी सिटी कॉलोनी की तरफ तीन-तीन लेन का अंडरपास बनाया जाएगा। इससे जेड चौक पर यातायात सुगम हो जाएगा। अधिकारी ने बताया कि डीएमआरसी की गुरुग्राम-दिल्ली के बीच मेट्रो येलो लाइन पर दौड़ती है। ओल्ड गुरुग्राम की मेट्रो ब्लू लाइन पर दौड़ेगी।

हीरो होंडा चौक के समीप सेक्टर-33-34 स्थित मार्बल मार्केट में मेट्रो डिपो बनाने की चर्चा हुई। एचएसवीपी अधिकारियों ने बताया कि मार्बल मार्केट की कुछ जमीन अदालती पचड़े में फंसी है। जीएमआरएल अधिकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बताया जाए कि मार्बल मार्केट में कितनी जमीन है और कितनी जमीन अदालती पचड़े में फंसी है।

वन विभाग से मिली मंजूरी

सेक्टर-चार-सात चौक से रेलवे स्टेशन के समीप मेट्रो रूट में सैकड़ों की संख्या में पेड़ आ रहे हैं। ऐसे में वन विभाग से इन पेड़ों को काटने की मंजूरी ली जाएगी। ये पेड़ हरित क्षेत्र में लगे हैं। इस सड़क के हरित क्षेत्र की देखरेख जीएमडीए की तरफ से की जा रही है।

दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi-Jaipur Highway) पर नमो भारत ट्रेन चलनी है। गुरुग्राम में यह साइबर सिटी से शुरू होगी, जो रेवाड़ी के धारूहेड़ा तक जाएगी। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से इसका जुड़ाव साइबर सिटी और हीरो होंडा चौक पर होगा। ऐसे में इस दोनों जगह पर मेट्रो और नमो भारत ट्रेन के बीच में इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। बैठक में मौजूद एनसीआरटीसी अधिकारियों से नमो भारत स्टेशन के प्रस्तावित जगह की जानकारी और नक्शे अतिशीघ्र देने का आग्रह किया गया।

ये भी पढे़ंः Noida Metro स्टेशन पर युवाओं के लिए रोजगार का मौका, पढ़िए ये खबर

Pic Social Media

पिकनिक स्पोट के रूप में विकसित करने की योजना

जीएमआरएल (GMRL) के अधिकारियों ने बैठक में मेट्रो रूट के रास्ते में आ रहे हरित क्षेत्र और जोहड़ की जानकारी मांगी। नगर निगम, एनएचएआई, एचएसआईआईडीसी, जीएमडीए और एचएसवीपी अधिकारियों से इस जमीन का मालिकाना हक और जमीन की मौजूदा स्थिति के बारे में एक सप्ताह के अंदर जानकारी देने के लिए कहा है। हरित क्षेत्र और जोहड़ को पिकनिक स्पोट के रूप में विकसित करने की योजना है।

शहर की 8 मुख्य सड़कों से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (Old Gurgaon Metro) निकलेगी। मेट्रो निर्माण के दौरान वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कत नहीं आए, इसको लेकर सभी विभागों से इन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की जानकारी मांगी है। साथ ही साथ यह भी पूछा गया है कि भविष्य में किन-किन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है। ये भी कहा कि इन सड़कों पर नए फुटपाथ बनाने से पूर्व जीएमआरएल को योजना के बारे में अवगत करवाया जाए। इन सड़कों से मिल रही 34 सड़कों पर सड़क को चौड़ा करना और फुटपाथ बनाने की योजना को साझा करने के लिए कहा गया।