Delhi से गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर..पढ़िए पूरी डिटेल

Spread the love

Delhi-Gurugram News: राजधानी दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ रही है। आपको बता दें कि गुरुग्राम (Gurugram) और दिल्ली (Delhi से गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर..पढ़िए पूरी डिटेल) के बीच कनेक्टीविटी को बेहतर बनाने के लिए सड़क को चौड़ा कर छह लेन बनाने की तैयारी की गई है। इस योजना पर काम करने की दिशा में हरियाणा और दिल्ली सरकार ने मिलकर कदम बढ़ाया है। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर गांव ग्वाल पहाड़ी से लेकर दिल्ली के अंधेरिया मोड़ तक सड़क की चौड़ाई को 30 मीटर कर दिया जाएगा। वर्तमान समय में इस सड़क की चौड़ाई कहीं पर साढ़े सात मीटर तो कहीं 10 मीटर है। दिल्ली में पीक आवर में इस सड़क पर अक्सर ही जाम लग जाता है और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Water Park: ग्रेटर नोएडा के ये 4 वाटर पार्क आपके वीकेंड को बना देंगे सुहावना

Pic Social media

यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर (यूटीटीआईपीईसी) ने अर्बन डिवेलपमेंट फंड के तहत 50 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस राशि को दिल्ली के पीडब्ल्यूडी विभाग के पास भेज दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

ग्वाल पहाड़ी से लेकर अंधेरिया मोड़ तक लगभग 8.8 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी है। 24 अप्रैल को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई थी। मीटिंग में दिल्ली के शहरी विकास विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड, यूटीटीआईपीईसी, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन के राजस्व, पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग के साथ ही गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के 29 अधिकारी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ेंः Noida में लक्ज़री फ्लैट..बुकिंग के लिए टूट पड़े लोग..इतनी क़ीमत में बन जाएगी कोठी

मुख्य सचिव ने कहा था कि दिल्ली के राज्यपाल की अध्यक्षता में यूटीटीआईपीईसी की एक बैठक बीते 19 अप्रैल को हुई है। इस बैठक में इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की योजना को मंजूरी दे दी गई है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बैठक में कहा था कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन ने इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण करने की प्राथमिक मंजूरी प्रदान कर दी है। अब वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की दिशा में काम किया जाएगा। वर्तमान समय में यह सड़क दो लेन की है, जिसे दोनों तरफ तीन-तीन लेन की बनाने की योजना है।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बनने के बाद वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। 15 मई को यूटीटीआईपीईसी (UTTIPEC) के शहरी विकास के विशेष सचिव केएस मीणा आईएएस ने इस बैठक में तैयार योजना से हरियाणा और दिल्ली सरकार के सभी अधिकारियों को बताया गया है। आपको बता दें कि गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी में मौजूदा समय में दो-दो लेन की सड़क है।

वर्तमान समय में दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi-Jaipur Highway) पर ट्रैफिक दबाव ज्यादा है। हर दिन लगभग 1 से सवा लाख वाहन इस हाइवे से होकर दिल्ली में प्रवेश करते हैं। वहीं लगभग इतने ही वाहन गुरुग्राम में आते हैं। एमजी रोड, गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, गुरुग्राम-सोहना रोड के वाहन चालक दिल्ली जाने के लिए दिल्ली-जयपुर हाइवे का प्रयोग करते हैं, जिसका कारण दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। इस दबाव को कम करने के उद्देश्य से ग्वाल पहाड़ी गांव से अंधेरिया मोड़ तक सड़क कनेक्टीविटी को बेहतर बनाने की योजना बनाई है।