Greater Noida के लोगों के लिए खुशखबरी..पढ़िए पूरी ख़बर

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है..अब जल्द ही सड़क पार करना बेहद आसान होने वाला है। ग्रेनो अथॉरिटी (Greno Authority) अपने एरिया में 8 जगहों पर फुट ओवरब्रिज (FOB) बनाने जा रही है। जिसके बाद सड़क पार करने में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई हैं। बिल्ड ऑपरेट ट्रांसपर (BOT) के आधार पर इन एफओबी (FOB) के बनने से पब्लिक को सड़क पार करने में बेहद आसानी हो जाएगी। एफओबी बनाने वाली कंपनी इसकी एस्कलेटर व लिफ्ट भी लगाएगी। अथॉरिटी का दावा है कि शहर में कुछ और जगहों पर एफओबी बनाने पर विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में प्लॉट लेने का बेहतरीन मौका, सिर्फ 5 दिन बाकी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Supertech EV1 में रेजिडेंट्स से बदसलूकी पर गिरी गाज़
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अभी तक एफओबी नहीं बने हैं। पिछले कई साल से लोग लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। शहर में तमाम ऐसे स्थान हैं जहां जान हथेली पर रखकर लोगों को सड़क पार करते हैं। तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच भागते दौड़ते सड़क पार करने के दौरान कई बार खतरनाक हादसे भी हो जाते हैं। इसी के चलते इनमें से 8 स्थानों पर एफओबी बनाने के लिए फिलहाल टेंडर जारी किया गया है।
इसके आगे भी जरूरत के अनुसार एफओबी बनाए जाएंगे। इन सभी एफओबी में 2-2 लिफ्ट लगाए जाने की शर्त टेंडर में रखी गई है। कुछ स्थानों पर लिफ्ट के साथ एस्किलेटर भी लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन स्थानों का सर्वे कराने के बाद इन्हें चिह्नित किया गया है। अब देखना यह है कि बीओटी पर इन्हें बनाने के लिए कंपनियां कितना रुझान दिखाती हैं। शहरमें सूरजपुर घंटा चौक के समीप, परी चौक गोलचक्कर के पास, चार मूर्ति गोंचक्कर के समीप, अल्फा-1 डोमिनोज गोलचक्कर के समीप आदि स्थानों पर एफओबी बनाए जाने के लिए भी लोगों की ओर से मांग उठाई जा रही है।
इन स्थानों पर बनेगा एफओबी साइज
-ओमेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 38 मीटर लंबा
-सूरजपुर में कलेक्ट्रेट के पास 45 मीटर लंबा
-दुर्गा टॉकीज जंक्शन, पेट्रोल पंप के सामने 45 मीटर लंबा
-ग्रेनो वेस्ट में एक मूर्ति रोटरी सेक्टर-16बी 60 मीटर लंबा
-ग्रेनो वेस्ट में निराला एस्टेट टाउनशिप और अर्थ एसईजेड के पास – 38 मीटर लंबा
-ग्रेनो वेस्ट में सुपरटेक ईकोविलेज व यथार्थ अस्पताल के पास – 38 मीटर लंबा
-कैलाश अस्पताल के पास 37 मीटर लंबा
-एपीजे इंटरनैशनल स्कूल के पास 38 मीटर लंबा
कंपनी से 20 साल का होगा एग्रीमेंट
बीओटी के तहत पीपीपी मॉडल पर इन्हें बनाया जाएगा। जमीन अथॉरिटी की रहेगी। जो कंपनी इसे बनाएगी वही इसका खर्च भी उठाएगी। इस निवेश के बदले में अथॉरिटी संबंधित कंपनी के साथ 20 साल तक एग्रीमेंट करेगी। इन 20 वर्षों पर एफओबी पर विज्ञापन लगाने का अधिकार कंपनी का होगा। साथ ही, एफओबी की मेंटिनेंस की जिम्मेदारी भी कंपनी ही देखेगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi