Gurugram

Gurugram मेट्रो के लिए अच्छी खबर..अब इस रूट पर मेट्रो दौड़ाने की तैयारी

Spread the love

Gurugram के निवासियों के लिए अच्छी खबर है।

Gurugram: गुरुग्राम के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (Gurugram Metro Rail Limited) के लोगो और टैगलाइन का चयन कर लिया गया है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) ने गुरुग्राम में 2 नए मेट्रो रूटों को मंजूरी दे दी है, जिससे शहर के 2 दर्जन से अधिक इलाकों को लाभ होगा। भारत सरकार और हरियाणा सरकार ने मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी (Metro Connectivity) की परियोजना को कार्यान्वित करने के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) नाम की कंपनी बनाई थी। यह भारत सरकार (GOI) और हरियाणा सरकार (GOH) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, इसमें दोनों सरकारों का 50-50 इक्विटी का योगदान है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Vistara Airlines: 11 नवंबर को आखिरी उड़ान भरेगा विस्तारा एयरलाइंस

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि GMRL कंपनी को अलग से पहचान देने के लिए उसका लोगो और टैगलाइन (Logo & Tagline) तैयार करने के लिए जुलाई में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देशभर से 1434 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से लोगो भार्गव भावसार और टैगलाइन मीना कुमारी की पसंद आई। दोनों को विजेता भी घोषित किया गया।

लोगो और टैगलाइन (Logo & Tagline) प्रविष्टियों के मूल्यांकन के बाद, विजेता प्रविष्टियों को उनकी रचनात्मकता, मौलिकता, संरचना, तकनीकी उत्कृष्टता, कलात्मक योग्यता और दृश्य प्रभाव के तत्वों के आधार पर चुना गया। अब कंपनी जल्द ही इसे अधिकारिक रूप से लॉन्च करने की तैयारी में है।

लोगो, टैगलाइन की क्या है खासियत?

भार्गव भावसार ने लोगो के ऊपर GMRL का जी बनाया है, जिससे कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। मीना कुमारी ने टैगलाइन में लिखा कि GMRL स्विफ्ट, सुरक्षित और टिकाऊ है। इसको पंसद किया गया। GMRL के अधिकारियों ने बताया टैगलाइन और लोगो अब फाइनल हो गया है। जल्द ही आचार संहिता के बाद इसको लॉन्च कर दिया जाएगा। टैगलाइन और लोगो से कंपनी का काम और विजन दोनों के बारे में लोगों को पता चल सकेगा।

आकर्षक टैगलाइन के लिए प्रतियोगिता कराई

GMRL को पहचान प्रदान करने के लिए, रचनात्मक और मूल लोगो और कंपनी के सार को बताने वाली एक आकर्षक टैगलाइन डिजाइन करने के लिए भारत सरकार के सहयोग से एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में प्रविष्टियां जमा करने का अंतिम दिन 21 जुलाई था। इस प्रतियोगिता में एक हजार 434 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं थीं। इस दौरान सबका मूल्यांकन किया गया। 28 अगस्त को विजेता घोषित किए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः How To Open Restaurant: रेस्टोरेंट खोलने के लिए क्या करें?

मेट्रो के प्रस्तावित स्टेशन

बता दें कि, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Metro Station) से लेकर साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रूट की लंबाई करीब 28.5 किलोमीटर है। यह मेट्रो सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज छह, सेक्टर-10, 37, गांव बसई, सेक्टर-9, 7, 4, 5, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22 से उद्योग विहार होते हुए गुजरेगी।

नए मेट्रो रूट से इन इलाकों को फायदा होगा

गुरुग्राम (Gurugram) में 143 किलोमीटर लंबा मेट्रो का जाल बिछाने की योजना है। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक के अलावा रेजागलां चौक से द्वारका के सेक्टर-21, फरीदाबाद से गुरुग्राम, सेक्टर-56 से वाटिका चौक से खेड़की दौला टोल प्लाजा होते हुए पचगांव तक, भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-5 तक, खेड़की दौला से सेक्टर-111 तक, मानेसर से पटौदी रोड होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ तक मेट्रो चलाई जाएगी।

वहीं भोंडसी से रेलवे स्टेशन और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-5 तक डीपीआर चुनाव आचार संहित हटने के बाद तैयार करवाई जाएगी। रेजागलां चौक से द्वारका, फरीदाबाद से गुरुग्राम की डीपीआर तैयार हो चुकी है।