Cancer Hospital

Cancer के मरीज़ों के लिए अच्छी ख़बर..ग्रेटर नोएडा में यहां खुलेगा Cancer Hospital

Spread the love

कैंसर के मरीजों को मिलेगी राहत, ग्रेटर नोएडा में यहां खुलने जा रहा है Cancer Hospital

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कैंसर मरीजों के लिए ग्रेटर नोएडा में कैंसर हॉस्पिटल (Cancer Hospital) बनने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए कैंसर अस्पताल को लाने की पूरी तैयारी कर लिए हैं। राजधानी दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट (Rajiv Gandhi Cancer Institute) और दक्षिण के एम3एम अस्पताल (M3M Hospital) से इसके लिए बातचीत आखिरी दौर में है।
ये भी पढ़ेंः Noida के school से ग़ायब हुए बच्चों की पूरी कहानी पढ़िए

Pic Social Media

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक एलजी गोल चक्कर के पास टी-सीरीज की जमीन के कारण एक रास्ता रुका पड़ा था। अब उसे कंपलसरी एक्विजिशन के माध्यम से एक्वायर किया जा रहा है इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 60 एकड़ जमीन इस बंद रास्ते के कारण से काम नहीं कर पा रही थी। इस अधिकरण के बाद यहां पर विकास का रास्ता साफ हो जाएगा ।

एक खबर के मुताबिक इस जमीन पर काफी समय से राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट और हैदराबाद के m3m अस्पताल को जमीन दी जाएगी यह दोनों ही अस्पताल काफी समय से ग्रेटर नोएडा में अस्पताल खोलने के लिए जमीन की मांग कर रहे थे। जिसके लिए अब रास्ता साफ हो गया हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि दोनों अस्पतालों को कितनी कितनी जमीन दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida के इस लड़के ने Paris Paralympic में इतिहास रच दिया

अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से होगा लाभ

दोनों हॉस्पिटल के प्रबंधन ने अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का भरोसा दिया है, जिससे इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और ऊंचा होगा। राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट के खुलने से कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट दिल्ली के रोहिणी में स्थित है और इस पूरे क्षेत्र में कैंसर के रोगियों के लिए जाना जाता है ऐसे में अगर इसकी एक शाखा ग्रेटर नोएडा में खुलती है तो यह पूरे क्षेत्र के लिए बेहद कारगर और लाभदायक साबित होगा।