होली से पहले ‘आम्रपाली’ फ्लैट खरीददारों को बड़ा तोहफा

Spread the love

अगर आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Noida Extension) में रहते हैं और आपने अपनी गाढ़ी कमाई से सपनों का आशियाना आम्रपाली बिल्डर्स से खरीद रखा है तो खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली (Amrapali Group) के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 300 करोड़ रुपए डाल दिए हैं। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है। यही नहीं कंसोर्टियम के बाकी पांच बैंक भी जल्द 1200 करोड़ और डालेंगे।

वहीं एक अहम खबर ये भी कि अमरपाली सेंचुरियन पार्क प्रोजेक्ट के पहले चरण का काम पूरा कर लिया गया है। आम्रपाली सेंचुरियन प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा हो गया है। इस प्रोजेक्ट के C-D-E ब्लॉक के 600 प्लेट का निर्माण पूरा हो चुका है । अब इनके खरीदार अपने डॉक्यूमेंट वेरिफाई(Document Verify) कराकर फ्लैट को ले लेंगे

कंसोर्टियम की तरफ से आ रही खबरों के मुताबिक बैंक, फंड जारी करने के अंतिम चरण में हैं। जिसकी मंजूरी जल्द मिलने का अनुमान है। दो एजेंसियों VNIT नागपुर और एनआईटी जालंधर के जरिए इसके निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की स्ट्रक्चरल ऑडिट भी की जा रही है।

Read: Amrapali Flat Buyers, Greater Noida West, Noida Extension, Khabri Media, Latest Hindi News, Latest Breaking News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *