बड़ी ख़बर..जून से इस ‘एक्सप्रेसवे’ पर भर सकेंगे रफ़्तार

Spread the love

नोएडा-ग्रेटर नोएडा-दिल्ली होकर गुरुग्राम-हरियाणा की तरफ जाने वाले लोगों के अच्छी ख़बर है। हरियाणा में एक और एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है। जो अगले महीने यानी जून से  लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। बता दे कि इस एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद हरियाणा के बहुत से शहरों के लोगों को जाम से राहत मिलेगी ।

सौ. सोशल मीडिया

दिल्ली के द्वारका को गुड़गांव से सीधे जोड़ने के लिए विकसित किया जा रहा द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) इस साल जून में चालू हो जाएगा। एक्सप्रेसवे का हरियाणा खंड जून में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

NHAI के मुताबिक द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे (स्वर्णिम चतुर्भुज की दिल्ली-जयपुर-अहमदाबाद-मुंबई शाखा का हिस्सा) और मुख्य सड़कों पर दबाव कम करेगा जो मुख्य रूप से पश्चिमी दिल्ली के यात्रियों से गंभीर यातायात की भीड़ का अनुभव करते हैं।

50 से 60 फीसदी ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा
अधिकारियों ने कहा कि एनएच 8 पर 50 से 60 फीसदी ट्रैफिक को नए एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और एयर एक्सटेंशन की ओर ट्रैफिक में सुधार होगा।

Read: Expreeway-gurugram-haryana-Noida-Greater Noida west news,Noida Extension News, khabrimedia, Breaking news