यमुना प्राधिकरण में प्लॉट ख़रीदने वालों के लिए अच्छी और ज़रूरी ख़बर आ गई

Spread the love

Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण में प्लॉट खरीदने वालें के लिए अच्छी और जरूरी खबर सामने आ गई है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अब घर बनवाने से पहले उसका नक्शा पास करनावे के लिए लोगों को प्राधिकरण के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority: ) ने भवन मानचित्र (Building Map) स्वीकृत करने के लिए बिल्डिंग प्लान मैनेजमेंट सिस्टम को पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। इससे ऑनलाइन नक्शे पास हो सकेंगे और प्राधिकरण की वेबसाइट से आर्किटेक्ट काउंसलिंग ऑफ इंडिया (Architect Counseling of India) को भी जोड़ दिया गया है। अब नशे की जानकारी एक क्लिक पर ऑनलाइन मिलेगी।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में रेजिडेंट्स ने बिल्डर का जीना हराम कर दिया

Pic Social Media

आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने अपनी 32 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। पहले चरण में सात दूसरे चरण में दस और अब तीसरे चरण में सभी सेवाएं पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई हैं। ऑनलाइन शुरू होने वाली सेवाओं में नक्शा पास करने के साथ ही रजिस्ट्री के लिए आवेदन, ऑनलाइन सत्यापन, ऑनलाइन पेमेंट, सीवर, पानी के बिल, संपत्ति से जुड़े कार्य, ऑनलाइन कब्जा प्राप्त करना आदि सुविधाएं शामिल है। जिससे अब लोगों को प्राधिकरण नहीं दौड़ना पड़ेगा। उन्हें ऑनलाइन ही एक क्लिक पर सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Gaur City-2 की इस सोसायटी में हड़कंप..लिफ्ट में बुजुर्ग-बच्ची 20 मिनट तक फंसे

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि प्राधिकरण क्षेत्र के रेजिडेंशियल सेक्टर 16, 17, 18, 20, 22 ए और 22 डी की प्रॉपर्टीयो का पूरा डाटा पूर्व में ही तैयार हो गया है। यह सुविधा तीन तरह के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी पहले एलॉटी उसके लिए यूजर पासवर्ड रहेगा इसके साथ ही दूसरे आर्किटेक्ट उनका यूजर पासवर्ड होगा और प्राधिकरण में जिस स्तर पर अप्रूवल होना है उसे अधिकारी का अपना यूजर पासवर्ड होगा। सीईओ ने आगे बताया कि आर्किटेक्ट काउंसिल आफ इंडिया में जितने आर्किटेक्ट रजिस्टर्ड हैं कोई भी एलॉटी ऑनलाइन जाकर इनमें से किसी को भी अपना मैप (नक्शा) बनवाने के लिए चुन सकता है। इसके लिए एलॉटी उसे कागजात देगा और फिर आर्किटेक्ट ने अप्लाई किया है या नहीं वह अपने डेस्कटॉप पर भी देख पाएगा। साथ ही अप्रूवल किस स्टेज पर है और किसी अधिकारी के पास है यह भी ऑनलाइन दिखता रहेगा जिसे एलॉटी जान सकेगा।