गाज़ियाबाद का ‘सुपर बिजली चोर’..चोरी सुनकर हैरान रह जाएंगे

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

आम तौर पर लोग कटिया डालकर बिजली की चोरी करते हैं। लेकिन गाज़ियाबाद(Ghaziabad) में बिजली चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। जहां चोर ने ज़मीन के नीचे एक किलोमीटर लंबी लाइन बिछा डाली। यही नहीं, चोर ने 6 घरों को और फ्री में बिजली दे दिया।

pic-social media

क्या है पूरा मामला ?

बिजली चोरी की ये हैरान कर देने वाली खबर गाज़ियाबाद के लोनी से है। जहां मेरठ से आई बिजली विभाग की छापेमार टीम ने चिरोड़ी गांव पर छापा मारा। हैरानी की बात ये कि आरोपी के घर के आस-पास ना तो न तो बिजली की लाइन है और न ही कोई खंभा। टीम के सदस्य यही सोचते रहे कि आखिरकार बिजली आ कहां से रही है। घरों में रह रहे लोगों से पूछे जाने पर वे चुप्पी साध लेते। इसपर एक एक कर सभी घरों में कनेक्शन की जांच पड़ताल करवाई गई।

घंटों बाद राज सामने आया कि एक शौकीन नाम के व्यक्ति ने अपने घर से एक किलोमीटर की दूरी तक ट्रांसफार्मर की अंडरग्राउंड लाइन डाल रखी है। ट्रांसफार्मर के तार से उसके घर का कटिया कनेक्शन जुड़ा हुआ मिला। चोरी की इस बिजली से ही उसने बाकी के 6 जगह कनेक्शन दिया हुआ था।

ऊर्जा नियम के मुख्य अभियंता गौरव स्वरूप ने बताया कि इस मामले में शनिवार को शौकीन, शहजाद, जफरुद्दीन, मजीद, जमील, यामीन, शकील के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। ये लोग 10 किलोवाट की चोरी कर रहे थे, इनके उपर जुर्माना भी लगाया गया है।

कनेक्शन कटने पर डाली गई कटिया
ऊर्जा निगम के टीम को निवाड़ी के एक गांव पतला में एक ही फैमिली के तीन सदस्य बिजली की चोरी करते हुए मिले, इन तीनों ने पहले से ही कनेक्शन को ले रखा था, लेकिन इन्होंने बिल को जमा नहीं किया। इसके बाद स्थायी तरह से कनेक्शन काट दिए गए। इसके बाद तीनों ने कटिया डाल ली और बिजली चोरी करने लगे। टीम ने तीनों सोहनवीर, कपिल और मोनू के खिलाफ जुर्माना लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi