Ghaziabad: अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी के AOA सचिव नपेंगे!

Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

बड़ी ख़बर गाज़ियाबाद(Ghaziabad) की अजनारा इंटीग्रिटी(Ajnara Integrity) सोसायटी से आ रही है। जहां डिप्टी रजिस्ट्रार ने जालसाज़ी और धोखाधड़ी के आरोप में सचिव वेंकटेश पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। वेंकटेश पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव अधिकारी का फर्ज़ी पत्र बनाकर अवैध रूप से चुनाव के खर्चे को लेकर लाखों रुपये की धन वसूली की थी। मामले का संज्ञान जिलाधिकारी ने लिया और जांच बैठा दी। जांच में वेंकटेश एवं अन्य निवासी दोषी पाए गए। मामले में नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसकी शिकायत सोसायटी निवासी अजय सिन्हा ने डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ से की। मामले का संज्ञान लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से सोसायटी के एओए अध्यक्ष को पत्र भेजकर सचिव के खिलाफ नियसानुसार विधिवत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। आदेश आने के बाद सोसायटी में चर्चा तेज हो गई है। सोसायटी निवासी अनुज कुमार ने अध्यक्ष को पत्र भेजकर कहा है कि अगर दोषी सचिव पर कार्यवाही नहीं की गई तो सोसायटी निवासी एक आम सभा बुलाकर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की बात सामने रखेंगे