GDA

GDA की पहले आओ..पहले पाओ स्कीम हिट..ज़बरदस्त हो रही फ्लैटों की बिक्री

Spread the love

GDA की पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत खूब हो रही है फ्लैटों की बिक्री

Ghaziabad News: पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की पिछले कई सालों से बायर्स का इंतजार कर रही कई निष्क्रिय संपत्तियों की धड़ाधड़ बिक्री हो रही है। इसमे खरीदारों ने मधुबन बापूधाम (Madhuban Bapudham) के ई पाकेट के सभी भवनों की खरीद करने के साथ ही शहर के बीच चंद्रशिला अपार्टमेंट (Chandrashila Apartment) के ज्यादातर फ्लैटों की बिक्री हो चुकी है।

ये भी पढ़ेंः DU Admissions 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की दौड़ जारी

Pic Social media

15 अगस्त को शुरू हुई थी योजना

जीडीए (GDA) की पहले आओ पहले पाओ स्कीम से फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) के साथ प्राधिकरण के लिए आय के साधन खुले हैं। कई सालों से निष्क्रिय संपत्ति को अब जाकर खरीदार मिले हैं। इस योजना को जीडीए ने स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से शुरू किया था। इसमें मधुबन बापूधाम ई पॉकेट में जहां शत प्रतिशत फ्लैट की बिक्री हो गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

चंद्रशिला अपार्टमेंट योजना के भी 22 फ्लैट बिके

बता दें कि चंद्रशिला अपार्टमेंट (Chandrashila Apartment) योजना के 28 में 22 फ्लैट की बिक्री हो गई है। संजयपुरी मोदीनगर योजना में भी खरीदारों ने दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन अभी मधुबन बापूधाम के एफ और सी पॉकेट में उम्मीद से कम खरीदार संपत्ति खरीदने के लिए आगे आए हैं। योजना के तहत कुल 1095 संपत्तियों में 78 की बिक्री हुई है, जिससे प्राधिकरण को 19,41,42000 की आय प्राप्त हुई है।

ये भी पढे़ंः Delhi में गाड़ियों की प्रदूषण जांच पर कटेगी जेब..पढ़िए डिटेल

पहले आओ पहले पाओ योजना की स्थिति

प्रदीप कुमार सिंह, अपर सचिव जीडीए के मुताबिक पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत खरीदारों ने खूब दिलचस्पी दिखाई है। मधुबन बापूधाम योजना की ई पॉकेट के सभी फ्लैट बिके हैं। वहीं, चंद्रशिला योजना के अलावा अन्य योजना के लिए भी खरीदार आ रहे हैं। इस योजना से प्राधिकरण को अच्छी आय हुई है।

अतुल वत्स, वीसी जीडीए के अनुसार पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत फ्लैट खरीदारों को मौके पर आवंटन से लेकर बैंक लोन तक के लिए शिविर लगाया जाएगा। पहले चरण में मोदीनगर के संजयपुरी योजना में एक सितंबर को शिविर लगाकर आवंटियों को योजना के तहत फ्लैट का आवंटन होगा। इसके बाद अन्य योजना के लिए भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।