किसी भी पर्यटन स्थल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वहां रुकने के लिए प्लानिंग के अलावा हजारों रुपए खर्च भी करने पड़ते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन जगहों ( Places To Stay Free) पर बिना एक भी रुपए खर्च किए बिना फ्री में ही रह सकते हैं। ये ट्रिक के अप्लाई करते ही आप मुफ्त में इन जगहों की सैर कर सकते हैं। इन जगहों के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए:
ये तो आप भी जानते ही हैं की होटल और रिजॉर्ट का किराया देश के अलग अलग हिस्सों में लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। वहीं, हमारे देश में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां पर आपको रहने और खाने पीने के लिए एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो इस लिस्ट को आपको जरूर देखना चाहिए
हिमाचल प्रदेश में मणिकरण साहिब गुरुद्वारा: यदि आप हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) में घूमने आए हैं, तो आप मणिकरण साहिब गुरुद्वारा में आराम से रुक सकते हैं। यहां पर बहुत ही आराम से रुकने के लिए निशुल्क आवास, भोजन और पार्किंग की सुविधा दी जाती है।
pic: social media
उत्तराखंड में गोविंदा घाट गुरुद्वारा: आपको चाहे हेमकुंड साहिब जाना हो या फूलों की घाटी में घूमने के लिए जाना हो। अलकांदा नदी के तट पर मौजूद इस गुरुद्वार में रुकना पूरी तरह से मुफ्त है। ये चमोली जिले में स्थित है।
pic: social media
गीता भवन, ऋषिकेश: गंगा के तट पर मौजूद इस गीता भवन में पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों में रहने के लिए तकरीबन एक हजार कमरे मौजूद हैं। यहां आवास के साथ साथ भोजन भी पूरी तरह से मुफ्त में मिल जाएगा।
pic: social media
द्वारका, गुजरात में गुरुद्वारा भाई मोहकम सिंह जी: यदि आप गुजरात की यात्रा पर है, तो इस गुरुद्वारे में रुकना पूरी तरह से मुफ्त है। यहां पर भी भोजन के पैसे नहीं लिए जाते हैं।
pic: social media