पंचशील हाइनिस सोसायटी में AOA का गठन..महिला के हाथ में सौंपी गई कमान

Spread the love

Greater Noida West की सोसायटी पंचशील हाइनिस(Panchsheel Hynish) में पिछले शनिवार यानी 16th मार्च 2024 को प्रशासन द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी (DSO) की देखरेख में AOA का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें सोसाइटी के 2 पैनल ने भाग लिया। एक टीम के 7 सदस्य और दूसरी टीम के 2 सदस्यों को जीत हासिल हुई। 

ये भी पढ़ें: Greater नोएडा: आम्रपाली की इस सोसायटी में बवाल..बच्चे-बुजुर्ग सभी परेशान

pic-social media

सोसायटी के इन प्रत्याशियों को मिली जीत

जीते हुए प्रत्याशियों में अमरेन्द्र प्रताप सिंह, अमित द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव, अंजलि नेगी, धीरेंद्र निगम, हिमांशु गौतम, विजय रस्तोगी, रक्तमणि त्रिपाठी और अनुज सैनी शामिल हैं। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों की ओर से अमरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ये बताया गया है पिछले 8 महीनों से प्रशासन से लगातार चुनाव कराने की अपील की गई थी तब जाकर चुनाव हुए। सभी निर्वाचित सदस्यों का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य बिल्डर से सोसाइटी का हैंडओवर लेना है ताकि जो व्यवस्था खराब हो रही है उसे दुरस्त किया जा सके।

ये भी पढ़ें: Noida से दिल्ली..गाड़ी चलाने वाले ज़रूरी ख़बर ज़रूर पढ़ें

महिला को बनाया गया AOA का अध्यक्ष

बड़ी बात यह है कि पंचशील हाईनिश हाउसिंग सोसायटी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अंजलि नेगी को बनाया गया है। इसके अलावा अमरेंद्र प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष, विजय रस्तोगी को सचिव हिमांशु गौतम को कोषाध्यक्ष और बाकी सभी लोग सदस्य बने हैं।