T-20 विश्व कप में पहली बार शामिल होगी 20 टीमें, 3 देश करेगा डेब्यू

Spread the love

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का आगाज बस कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा। हालांकि भारतीय समयानुसार विश्व कप (World Cup) का आयोजन 2 जून से होगा। लेकिन इस विश्व कप में बहुत सारी चीजें दर्शको (Viewers) को पहली बार देखने को मिलेगा। यही नहीं यह पहला मौका है जब एक साथ 3 देश टी20 विश्व कप में डेब्यू करने जा रहे है।
ये भी पढ़ेः दुनिया के सबसे अमीर देश में क्यों खेला जाएगा T20 वर्ल्डकप, खबर पढ़िए..खेल समझ जाएंगे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
इस विश्व कप में कुल 20 टीम जो हिस्सा ले रही है उन्हें कुल 4 ग्रुप में डाला गया है जिसमें ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए की टीम है तो ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान की टीम है। इसके अलावा ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी तो अंतिम ग्रुप यानी ग्रुप डी- दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल की टीम हिस्सा ले रही है।

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि जब 16 से ज्यादा टीमें मैदान पर उतरेंगी। इस बार तीन नई टीमें भी जुड़ी हैं, जो टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगी। ये तीनों टीम है मेजबान अमेरिका, युगांडा और कनाडा।

इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड ने T20 वर्ल्ड कप 2022 की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमों के तौर पर इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि T20 टीम रैंकिंग के जरिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया है। आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें यूरोपीय क्वालीफायर के जरिए आगे बढ़ीं जबकि कनाडा ने क्वालीफायर में विजयी होकर अपनी जगह पक्की की।

पापुआ न्यू गिनी ने पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर जीता था, तो वहीं नेपाल और ओमान एशिया क्वालीफायर से आगे बढ़ने में सफल हुए और नामीबिया और युगांडा ने अफ्रीका से क्वालीफाई किया।

ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्डकप में बड़ा उलटफेर, वार्मअप में श्रीलंका को 15वें नंबर की टीम ने दी मात

इस बार टी20 विश्व कप की मेज़बानी अमेरिका और वेस्टइंडीज (America And West Indies) मिलकर कर रहे हैं। ऐसे में अमेरिका ने मेजबान के तौर पर टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया। अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए देश को मेजबान बनाया गया है। टीम इंडिया सभी लीग मैच अमेरिका में ही खेलेगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। अमेरिका टूर्नामेंट के ग्रुप ‘ए’ में मौजूद है।

कनाडा क्रिकेट टीम चार बार वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का हिस्सा बन चुकी है, लेकिन टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहली बार मैदान पर उतरेगी। पहली बार टी20 विश्व कप खेल रही कनाडा को 2024 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है। ग्रुप ‘ए’ में कनाडा के अलावा भारत, पाकिस्तान, अमेरिका और आयरलैंड मौजूद है।