Greater नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में लाखों के फ्लैट लेकिन पानी नहीं!

Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस समय गर्मी अपना असर दिखा रही है। और इसी गर्मी के समय में एलिगेंट विले सोसायटी (Elegant Ville Society) के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सोसायटी के डी (D) और ई (E) टावर में हर दिन पानी खत्म हो जा रहा है। निवासियों ने आरोप लगाया है कि बिल्डर पानी सप्लाई दुरुस्त करने के लिए कोई कार्यवाही नही कर रहा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा से Delhi जाने वाले सावधान..यहाँ कट रहा है 10 हज़ार का चालान!

Pic Social media

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक जोन 4 स्थित एलिगेंट विले सोसायटी (Elegant Ville Society) के 2 टावरों में पानी की समस्या हो रही है। हर दिन 2 टावरों का पानी खत्म हो जा रहा है। सोसायटी निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने सभी टावरों के लिए अलग अलग पानी की टंकी तो बनाया हुआ है लेकिन सभी टावरों की टंकी चालू नही है। टावर डी और टावर ई की पानी सप्लाई डी टावर की टंकी से ही की जा रही है।

सोसायटी के ई टावर में रहने वाले लोगों ने बताया कि पानी की सबसे ज्यादा दिक्कत ई टावर में हो रही है। ई टावर में पानी की सप्लाई डी टावर के टंकी से लंबे और पतले पाइपलाइन के जरिए आता है। ऐसे में आए दिन ई टावर में पानी की दिक्कत होती रहती है। वहीं डी टावर निवासियों ने कहा कि उनके टावर में भी पानी की समस्या बनी रहती है। रोजाना पानी खत्म हो जाता है।

ई टावर निवासियों ने कहा कि पानी की समस्या होली से पहले से ही है। रोजाना सुबह लगभग 10 बजते ही मास्टर बेडरूम के बाथरूम में पानी आना बंद हो जाता है। पहले कॉमन बाथरूम और किचन में पानी की सप्लाई आती रहती थी लेकिन पिछले एक हफ्ते से पानी की समस्या ज्यादा ही बढ़ गई है। आए दिन सभी जगह पानी खत्म हो जा रहा।

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: Airport का ख़्वाब दिखाकर 1400 प्लॉट ख़रीदारों के साथ धोखा

निवासियों ने यह भी जानकारी दी कि एलिगेंट बिल्डर कुछ भी काम नही कर रहा। सोसाइटी के अधूरे टावर और मार्केट को एपेक्स बिल्डर पूरा कर रहा लेकिन एपेक्स बिल्डर उन टावरों की कमियों को दूर करने के लिए कुछ भी नही कर रहा जो पहले से बने हुए हैं और जहाँ निवासी रह रहे। सोसायटी निवासी दो बिल्डरों के बीच फंसे हुए हैं। दोनो में से कोई भी बिल्डर निवासियों की परेशानी दूर करने को तैयार नहीं।