Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर के पास से आ रही है। जहां राजस्थान के जयपुर से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस में आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 30 से 40 यात्री सवार थे. जैसे ही बस गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर के पास पहुंची बस से धुआं निकलने लगा। और देखते ही देखते बस में आग लग गई। कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। और जो नहीं निकल पाए वो बुरी तरह झुलस गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना रात करीब साढ़े 8 बजे की है. बताया जा रहा है कि बस अरुणाचल के नंबर पर बस रजिस्टर्ड है.
घटना के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि बस आंध्र प्रदेश के नंबर की है और दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और डीसी निशांत कुमार यादव पहुंच गए हैं। हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें एक बुजुर्ग महिला और एक युवती शामिल है। दोनों के शव बुरी तरह से जल गए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।