दिल्ली में अमूल,मदर डेयरी,पतंजलि का नक़ली घी ..ऐसे चल रहा था ख़ेल

Spread the love

Delhi News: कहते हैं खाने के सामान में मिलावट से बड़ा कोई अपराध नहीं है। क्योंकि ये सीधे इंसान को स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। लेकिन धंधेबाज़ों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो दूध में मिलावट कर रहे हैं या घी में। कुछ ऐसा ही सननसीख़ेज़ मामला दिल्ली से सामने आया है।

दिल्ली पुलिस ने द्वारका में मंहगे ब्रांडों की पैकिंग (Packaging) में नकली घी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री (Factory) में धड़ल्ले से नकली घी के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था। दिल्ली पुलिस की टीम (Police Team) काफी समय से इस फैक्ट्री पर नजर रखे हुए थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Nodia: यूपी के इस शहर में नशे की दवाओं का नेटवर्क, पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Delhi-NCR से चोरी हो रही गाड़ियां यहां बेची जा रही है
छापेमारी तकनीकी और मैनुअल निगरानी के आधार पर की गई। छापेमारी (Raid) के दौरान भारी मात्रा में नकली घी और वनस्पति तेल बरामद किया गया। पूरे सिंडिकेट का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
दिल्ली में द्वारका जिले की डीआईयू सेल (DIU Cell) और विजिलेंस टीम ने कंपनियों की शिकायतों पर कॉपीराइट और ट्रेडमार्क मामलों में छापेमारी करने का जिम्मा सौंपा गया है।
हाल ही में द्वारका की डीआईयू और विजिलेंस ने एक ब्रांड प्रोटेक्शन अभियान (Brand Protection Campaign) शुरू किया था और पतंजलि घी, मदर डेयरी घी, अमूल घी और नक्ष डेयरी उत्पाद के प्रतिष्ठित ब्रांडों के नाम पर कृत्रिम या नकली घी बनाने और ब्रांडिंग करने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने 19 नवंबर को दिल्ली (Delhi) के दिचाऊं कलां में द्वारका की डीआईयू और सतर्कता शाखा की संयुक्त टीमों द्वारा छापेमारी की।  छापेमारी के दौरान एक फैक्ट्री में नकली घी तैयार करने और पैकिंग का काम चल रहा था।  छापे के दौरान अलग अलग ब्रांडों के वनस्पति घी के साथ एक एल्यूमीनियम टब जिसमें घी जैसा पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, जलता हुआ स्टोव और मदर डेयरी, अमूल (Amul), मिल्क फूड, नक्श डेयरी आदि के टेट्रा पैक बक्से (500 मिलीलीटर और 1000 मिलीलीटर) पाए गए। इस फैक्ट्री में दो कर्मचारी मिले, जिन्होंने बताया कि फैक्ट्री उम्मेद सिंह ( परिसर के मालिक) के भतीजे सुमित की है। श्रमिकों से संबंधित ब्रांडों के प्राधिकार पत्र के बारे में पूछा गया, जिसे दिखाने में वे में विफल रहे। परिस्थितियों को देखते हुए थाना बीएचडी नगर में एफआईआर संख्या 546/2023 धारा 63/65 कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है। 

छापेमारी में बरामद
मदर डेयरी की पैकेजिंग के 4900 रैपर।
मदर डेयरी के लेबल वाले 120 कार्टून।
मदर डेयरी पैक में 4 लीटर घी पैक।
पतंजलि घी के 231 खाली पैक। अमूल घी के लेबल वाले 100 कार्टून। अमूल घी के लेबल वाला 1245 टेट्रा पैक बॉक्स।
अमूल घी के लेबल के साथ टेट्रा पैक की 1568 भीतरी प्लास्टिक थैली।
पैकिंग मशीन।
वज़न मशीन।
मिल्क फूड घी ब्रांड के 132 टेट्रा पैक डिब्बे।
मिल्क फूड के लेबल वाले 23 कार्टून। नक्श डेयरी के लेबल वाले 64 कार्टून। 50 लीटर नक्श घी।
9 लीटर खुला घी। बर्नर और प्लास्टिक पाइप के साथ गैस।
60 लीटर वनस्पति घी, 40 खाली वनस्पति कंटेनर (मात्रा 15 लीटर प्रत्येक)।
पतंजलि गाय घी की पैकिंग में पैक किया गया 15 लीटर घी बरामद किया है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi