India Daily Live

India Daily Live में वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा की एंट्री

Spread the love

टीवी मीडिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडिया न्यूज (India News) के आउटपुट हेड (Output Head) पशुपति शर्मा (Pashupati Sharma) ने नई पारी का आगाज कर दिया है। पशुपति शर्मा नेशनल न्यूज़ चैनल इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) से जुड़ गए हैं। बतौर Senior Executive Editor पशुपति शर्मा पर आउटपुट की प्लानिंग से लेकर खबरों के फ्लोर तक पहुंचने की पूरी ज़िम्मेदारी होगी।

ये भी पढ़ेंः Tv9 Bharatvarsh में नई और बड़ी एंट्री

Pic Social media

इंडिया न्यूज़ से पहले पशुपति शर्मा ने नेशनल चैनल ‘न्यूज इंडिया’ (News India) को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के महज 6 महीने में एक नेशनल चैनल की लॉन्चिंग में उन्होंने जिस तरह से टीम को जोड़ा, नए प्रोग्राम कॉन्सेप्ट पर काम किया, सोशल मीडिया पर कई सीरीज़ चलाई, उसकी चर्चा रही।

न्यूज़ इंडिया से पहले पशुपति शर्मा ने ‘ज़ी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) की रिलॉन्चिंग के वक्त आपने बतौर एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर ज्वाइन किया था। ‘जी हिन्दुस्तान’ के नए लुक और कंटेंट के पीछे उनका अहम रोल रहा।

इंडिया का मुकदमा, राष्ट्र की आवाज़, हम इंडिया के लोग, खबरों का टॉप एंगल जैसा शो को शुरू करने में आपने काफी मंथन किया और दर्शकों के नज़रिये से ख़बरों में कई प्रयोग किए।

ये भी पढ़ेंः Anchor Sumit Jha की नई पारी शुरू..इस चैनल से जुड़े

पशुपति शर्मा खबरों के कंटेंट के साथ-साथ प्रजेंटेशन को लेकर संजीदा रहते हैं। वो ‘इंडिया न्यूज‘ में बतौर आउटपुट हेड अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। साल 2018 में ‘इंडिया न्यूज‘ जॉइन करने से पहले वह ‘न्यूज नेशन‘ में करीब छह साल तक इवनिंग शिफ्ट सुपर की भूमिका में रहे। पशुपति शर्मा पूर्व में ‘इंडिया टीवी‘,‘न्यूज 24‘, ‘टीवी टुडे‘ ग्रुप, ‘दैनिक जागरण‘ और ‘दैनिक भास्कर‘ में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

मूल रूप से पूर्णिया (बिहार) के रहने वाले पशुपति शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो दिल्ली स्थित जेएनयू से एमए, एमफिल करने के साथ ही उन्होंने माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।

ख़बरी मीडिया की तरफ से पशुपति शर्मा को नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।