ग़ाज़ियाबाद के मॉल में कार सवार युवक ने इंजीनियर का परिवार उजाड़ दिया

Spread the love

Ghaziabad : गाजियाबाद के एक मॉल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के नार्थ इंडिया मॉल (Shipra Mall) की पार्किंग में कार की टक्कर लगने से साढ़े तीन साल की रिद्धी पांडेय (Riddhi Pandey) गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची के परिजनों ने यह आरोप लगाया कि वैले पार्किंग (Vale Parking) के चालक ने घायल बच्ची को अस्पताल ले जाने में कोई सहायता नहीं की। जिसके कारण उन्हें अस्पताल पहुंचने में देरी हुई और डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में जमकर चले जूते

Pic Social Media

बच्ची की पिता के शिकायत पर इंदिरापुरम पुलिस (Indirapuram Police) ने गाड़ी नंबर के आधार मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है।
वैशाली सेक्टर तीन (Vaishali Sector 3) में रहने वाले विवेक पांडेय ने कहा कि वह शनिवार शाम पौने सात बजे पत्नी और साढ़े तीन साल की बेटी रिद्धी के साथ नार्थ इंडिया मॉल में घूमने के लिए गए थे। वहां से लौटते हुए वह पार्किंग की ओर जा रहे थे। तभी सामने से एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार के चालक ने मोड़ पर बेटी रिद्धी को जोर की टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मासूम बच्ची गिर नीचे गिर पड़ी। उसके मुंह और नाक से खून निकलने लगा। आरोप है कि उन्होंने चालक से बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन वह अस्पताल नहीं ले गया और न ही कोई मदद की। वह खुद बच्ची को गोद में उठाकर वैशाली के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी।
इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि दंपती के परिवार में मासूम बच्ची इकलौती थी। जांच में पता चला है कि एटीएस सोसायटी इंदिरापुरम के रहने वाले व्यक्ति मूवी देखने के लिए होंडा सिटी कार से गए थे। उन्होंने गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने लिए मॉल की वैले पार्किंग में चालक को चाबी दे दी। चालक विनीत सेठी निवासी रानीबाग दिल्ली कार लेकर पार्किंग में जा रहा था। तभी मोड़ पर बच्ची की गाड़ी से टक्कर हुई। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि चालक को गिरफ्तार कर कार कब्जे में ले ली है।