Elvish Yadav

Elvish Yadav, कॉमेडियन भारती, रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ने वाली है!

Spread the love

Elvish Yadav समेत इन यू ट्यूबर्स को दिल्ली पुलिस ने जारी किया समन

Hibox Investment Scam: एल्विश यादव, कॉमेडियन भारती, रिया चक्रवर्ती समेत कई यू ट्यूबर्स की मुश्किलें बढ़ने वाली है। आफको बता दें कि मशहूर ट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav), लक्ष्य चौधरी, अभिषेक मल्हान@फुकरा इंसान, पूर्व झा के साथ कॉमेडियन भारती और रिया चक्रवर्ती (Riya chakraborty) एक नए केस में फंसते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पर HiBox मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए 30,000 से भी अधिक लोगों को ठगने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने HiBox निवेश घोटाले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में इन लोगों का भी नाम सामने आ रहा है। ये कंपनी के मुख्य साजिशकर्ता और रजिस्ट्रार में से एक है, इसके साथ ही भुगतान गेटवे का मालिक भी है और निवेश पेमेंट के लिए प्रयोग किए गए चार बैंक खातों का मालिक भी है।
ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज़..अब QR कोड से होगा..

Pic Social media

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट के अनुसार इन यू ट्यूबर्स को नोटिस जारी किया गया है उनमें एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, अभिषेक मल्हान@फुकरा इंसान और पूर्व झा का नाम शामिल है। सभी को 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए शामिल होने का नोटिस भेजा गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसके सभी चार बैंक खातों को ब्लॉक भी कर दिया गया है और कुल करीब 18 करोड़ रुपये की राशि जब्त भी हो गई है। कुछ सह-साजिशकर्ता अभी भी फरार हैं। FSO यूनिट, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस ने “HIBOX” एप्लिकेशन जिसमें गारंटीड रिटर्न देने का वादा किया गया था, में निवेश के बहाने लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। IFSO यूनिट, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिसद्वारा “HIBOX” धोखाधड़ी से जुड़े 2 केस की जांच कर रही है।

ये भी पढे़ंः Himachal में 56 साल पहले हुआ था प्लेन क्रैश..अब मिले 4 शव

अब तक कुल 151 शिकायतें एक साथ जोड़ी जा चुकी है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके 4 बैंक खाते हैं, इन खातों में 18 करोड़ रुपये जब्त हो गए हैं। करीब 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी भी सामने आई है।
EASEBUZZ और PHONEPE की भूमिका की जांच चल रही है। IFSO यूनिट ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है जो HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए 30,000 से ज्यादा लोगों को ठगने वाले बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी है। इस धोखाधड़ी में निवेशकों को 1% से 5% तक की दैनिक ब्याज दर के झूठे आश्वासन देकर हाई रिटर्न का वादा किया गया था। कई पीड़ितों को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स द्वारा इस ऐप में निवेश करने के लिए प्रेरित भी किया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में स्पेशल सेल phone pay (फोन पे) का रोल और पेमेंट गेटवे की चेकिंग कर रही है ये दोनों पेमेंट मोड हैं जो स्पेशल सेल के रडार पर है। वहीं कॉमेडियन भारती को स्पेशल सेल ने स्मन्स भेजा है। रिया चक्रवर्ती को भी स्पेशल सेल IFSO जल्द स्मन्स करेगी।

जानिए क्या है HiBox

आपको बता दें कि HiBox नाम से एक मोबाइल ऐप है जिसके जरिए आरोपी निवेशकों के पैसे इन्वेस्ट करवाकर उन्हें ठगता था। इस ऐप के माध्यम से वह निवेशकों को हाई रिटर्न देने का लालच देता था और निवेशकों को HiBox ऐप की तरफ आकर्षित करने के लिए आरोपी ने कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स की भी सहायता ली थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, जब HiBox प्लेटफार्म निवेदक के पैसे वापस नहीं दे सका तो आरोपी ने अपना नोएडा का ऑफिस बंद कर दिया। दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने अभी पूरे मामले की जांच के लिए इन सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है।