Noida-गाज़ियाबाद के 4.5 लाख गाड़ियों पर ग्रहण..पढ़िए ख़बर

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा और गाजियाबाद (Ghaziabad) की लाखों गाड़ियों पर रोक लगने वाली है। आपको बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद की लगभग 4.5 लाख गाड़ियों पर रोक लगाने की तैयारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवहन विभाग (Department of Transportation) जल्द जीआरए लागू कर सकती है। जब ये नियम लागू होगा तब नोएडा में करीब 2 लाख और गाजियाबाद से करीब 2.5 लाख गाड़ियों बैन हो जाएंगी। वहीं NCR में बहुत सी ऐसी गाड़ियों की पहचान की गई है, जो है तो बीएस फेज 3 वाली लेकिन डीलरशिप पर उसे बीएस4 दिखाया गया है। मतलब ये है कि डॉक्यूमेंट में गलत इंफार्मेंशन दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद से मेरठ जाएगी नमो भारत एक्सप्रेस, तारीख नोट कर लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद पासपोर्ट हजारों आवेदन 5 दिन बाद रद्द हो जाएंगे, जानिए क्यूं
एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की घोषणा
एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (Air Quality Management)ने हाल ही में यह जानकारी दी थी कि एनसीआर शहरों में केवल बीएस IV और VI पेट्रोल वाहनों और बीएस VI डीजल वाहनों की अनुमति है। उससे कम फेज वाली गाड़ियों पर रोक लगाया जाएगा।
जानिए क्या बताती है मीडिया रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक परिवहन विभाग से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि नोएडा में पंजीकृत 8 लाख वाहनों में से लगभग 2 लाख बीएस III और IV श्रेणियों में हैं और प्रतिबंध से प्रभावित होंगे। इनमें से करीब 1.1 लाख गाड़ियां पेट्रोल से चलती हैं। बीएस IV मानक अप्रैल 2010 में लागू हुआ और बीएस VI श्रेणी अप्रैल 2020 से लागू हुई। बीएस III मानक वाली गाड़ियां 2005 से सड़कों पर चल रही हैं।
बीएस फेज 3 वाली गाड़ियों पर लगेगा रोक
बता दें कि अगर आपके पास बीएस-3 गाड़ी है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आने वाले समय में बीएस-3 गाड़ियों पर प्रतिबंध लग सकता है। इसके अलावा कई बीएस 4 वाली गाड़ियों पर बैन लगाया जाएगा, क्योंकि बहुत सी ऐसी गाड़ियों की पहचान की गई है, जो है तो बीएस फेज 3 लेकिन डीलरशिप पर उसे बीएस 4 दिखाया गया है। मतलब ये है कि डॉक्यूमेंट फर्जी है। ऐसी गाड़ियों पर भी आने वाले समय में रोक लगाया जाएगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi