Dwarka Expressway

Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफ़र करने वालों के लिए ज़रूरी ख़बर

Spread the love

अगर आप भी Dwarka Expressway पर करते हैं सफर तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए

Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इसी महीने के आखिरी तक द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को गुरुग्राम टोल देना पड़ सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस एक्सप्रेसवे पर सेटेलाइट आधारित टोल प्लाजा (Toll Plaza) तैयार कर लिया है। टोल प्लाजा लगने की सूचना परिवहन मंत्रालय के पास भेजी गई है। अब मंत्रालय में यह फैसला किया जा रहा है कि कितने रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से इस टोल प्लाजा से टोल टैक्स लिया जाए। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस माह के अंत तक टोल टैक्स (Toll Tax) निर्धारित कर लिया जाएगा। इसके बाद से इस हाईवे पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से वाहन चालकों से टोल टैक्स लिया जाएगा। 28 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे लगभग 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Delhi से देहरादून..जानिए कब से दौड़ेगी आपकी गाड़ी?

Pic Social media

एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम (Gurgaon) में हिस्सा लगभग 18.9 किलोमीटर है। एनएचएआई ने दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर गुरुग्राम के गांव चौमा के पास में टोल प्लाजा तैयार किया है। ये टोल प्लाजा 23 लेन का है। गुरुग्राम से वर्तमान समय में हर दिन दिल्ली के द्वारका के लिए लगभग 20 हजार वाहन निकल रहे हैं। एनएचएआई के एक अधिकारी के मुताबिक द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर टोल प्लाजा लगा दिया है। सिग्नल लगाने का काम आखिरी चरण में है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

परिवहन मंत्रालय को टोल प्लाजा लगने की सूचना भेजी जा चुकी है। टोल शुल्क को लेकर परिवहन मंत्रालय में योजना तैयार हो रही है। इसके आधार पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से जल्द ही टोल टैक्स लिया जाएगा।

100 किलोमीटर प्रति घंटा है स्पीड लिमिट

इस एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम हिस्सा इस साल फरवरी महीने में खोल दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। यह एक्सप्रेसवे लगभग 9000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में इससे सस्ता अथॉरिटी का फ्लैट नहीं मिलेगा!

….तो तुरंत कटेगा

एनएचएआई की तैयारी इस पूरे एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की है। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा की स्पीड पर यदि कोई वाहन दौड़ता है तो उसका ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।