मिनटों में गंदा सोफा करें ड्राई क्लीन..वो भी बिना खर्च के..

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

How To Dry Claen Sofa Fabric At Home: फेस्टिवल सीजन नजदीक है, ऐसे में घर की साफ़-सफाई की तैयारियों में अभी से लोग जुट गए हैं. वैसे तो आमतौर में घर की दीवारों, फर्नीचर जैसी चीजों की सफाई तो आसानी से की जा सकती है, लेकिन जब बात आती है फैब्रिक की जैसे सोफे तो उनके ऊपर गद्दे पर पड़े दाग- धब्बों को धुलना बड़े ही मुश्किल काम हो जाता है. इन्हें अच्छे से साफ़ करने के लिए ड्राई क्लीन करने की आवश्य्कता होती है, जिसका खर्च भी बहुत ज्यादा होता है, फिर भी दाग कई बार ठीक से साफ़ नहीं हो पाते हैं. ऐसे में यदि आप इन सारे वस्तुओं को पहले की तरह चमकाना चाहते हैं तो आज हम बेहद सरल तरीका आपके साथ शेयर करने वाले हैं.
यहाँ हम आपको बताते हैं कि कैसे कुछ मिनटों में अपने सोफे को बिना खर्च और बिना मेहनत के किस तरह से क्लीन कर सकते हैं:

यह भी पढ़ें: FlipKart Sale: हर प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट

Pic: Social Media

कैसे करें कम खर्च में सोफे को अच्छे से साफ़

  • सबसे पहले तो आपको ये करना है कि सोफे पर रखे हुए कुशन को हटा लेना है और किसी कॉटन के कपड़े को लेना है और उससे रगड़कर साफ़ कर लेना है. ऐसे में ये होगा कि सोफे पर एकत्रित धूल और मिटटी साफ़ हो जाएगी.
  • इसके बाद आपको एक बड़े से बर्तन में करीब एक लीटर नार्मल या ठंडा पानी लेना है, इसमें आपको दो चम्मच बेबी शैम्पू को डालना है और अच्छे से मिला लेना है. जब अच्छे से मिल जाए तो एक चम्मच नींबू का डालना है और अच्छे से मिला लेना है. अपनी इच्छानुसार इसमें विनेगर भी डाल सकते हैं.
  • इसके बाद आपको सोफे का कपड़ा चेक करना है. यदि कपड़ा सिंथेटिक है तो आप स्पॉन्ज लें और यदि सोफे का फैब्रिक मोटा लग रहा है तो स्कॉच ब्रश को इस्तेमाल में लेकर के आ सकते है. अब इस स्पॉन्ज को तैयार किये गए झाग में डुबोना है, फिर इसे हल्का सा निचोड़ लेना है. इसके बाद आप इससे अच्छे से हैंडल, हेड एरिया को वाइप करते कर सकते हैं.
  • यदि किसी जगह ज्यादा गंदगी या दाग दिखाई पड़ रहे हों तो आप दो से तीन बार सफाई कर सकते हैं. अब आप क्लीन वाटर लें और इसमें नैपकिन या कॉटन के टॉवल को डुबो लें और इसे निचोड़कर सोफे को वाइप कर लें. अब जब तक ये सूख ना जाए तब तक आप इसे या तो धूप में रख सकते हैं या अपनी इच्छानुसार फैन के नीचे रख सकते हैं. इसे तरह आपके सोफे बिल्कुल नए जैसे चमक जाएंगे.

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi