Noida से दिल्ली जमकर दौड़ाओ गाड़ी..बेरिकेड फ्री हो गया ये बार्डर

Spread the love

Singhu Kundli Border: नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में किसान आंदोलन के कारण नेशनल हाईवे 44 को कुंडली बॉर्डर (Kundli Border) से कई लेयर की बैरिकेटिंग करके पूरी तरह से बंद कर दिया गया था जिससे किसानों को दिल्ली में प्रवेश को रोका जा सके, लेकिन अब नेशनल हाईवे-44 (National Highway-44) स्थित कुंडली-सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) से दिल्ली आवागमन करने वाले वाहन चालकों को जल्द राहत मिलने जा रही है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाईवे पर खड़ी की गई बैरिकेड बाधा को हटाने का काम शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने सवा दो माह से बंद बॉर्डर के फ्लाईओवरों को खोलने की प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है। लगभग 3 किलोमीटर तक फ्लाईओवरों पर बनाए गए पक्के अवरोधकों को हटाने के लिए बुलडोजर लगाए गए हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः Noida: ज़िला अस्पताल में चेकअप पड़ा महंगा..बाहर निकलते ही 2 दोस्तों के उड़े होश

Pic Social Media

खबर है कि 3-4 दिन में फ्लाईओवरों की दो-दो लेन खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान किया था, जिसे पंजाब के किसान 13 फरवरी को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर डटे थे। वहां से दिल्ली कूच की कोशिश में किसानों का सुरक्षा बलों के साथ टकराव हुआ था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कुंडली-सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया था। हालांकि बाद में वाहन चालकों की परेशानी और किसानों-सरकार के बीच सुलह की उम्मीद के चलते बॉर्डर को आंशिक रूप से खोला गया था।

26 फरवरी को सर्विस रोड वाहन चालकों के लिए खोल दिए गए थे। लेकिन, इसके बाद दिल्ली आवागमन शुरू हो गया है, लेकिन कुंडली बॉर्डर पर लगातार जाम जैसे हालात बने रहते हैं, जिसके बाद उद्योगपतियों, व्यापारियों और दूसरे वाहन चालकों ने लगातार सरकार से कुंडली बॉर्डर के फ्लाईओवर को खोलने की मांग करनी शुरू कर दी थी, जिस पर अब दिल्ली पुलिस ने कुंडली-सिंघु बार्डर के दोनों फ्लाईओवरों से अवरोधकों, दीवारों व कंटेनरों को हटाने का काम शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः Delhi मेट्रो में सफ़र करने वाले ये ज़रूरी ख़बर ज़रूर पढ़ें

एनएच-44 पर दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने कुंडली-सिंघु बार्डर पर बने दोनों ओर के फ्लाईओवर को पूरी तरह से सील कर दिया था। सीमेंट की दीवार, लोहे व पत्थर के अवरोधक, कंटेनर व कंटीले तारों की मल्टीलेयर बिछाकर मार्ग को पूरी तरह सील किया गया था। पुलिस ने किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पक्का इंतजाम किया था। अब तक किसान शंभू बॉर्डर पर ही डटे हैं और उनके दिल्ली कूच की संभावना बेहद कम हो गई हैं तो बॉर्डर को खोलने का फैसला किया गया है।

उद्योग के साथ ही वाहन चालकों को हो रही परेशानी

किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद से बॉर्डर बंद होने की वजह से कुंडली, राई के उद्योगों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। लेकिन, कुंडली बॉर्डर पर दोनों ओर के सर्विस रोड खोले गए थे, लेकिन सुचारू ट्रैफिक नहीं चल पा रहा है। जाम लगने के कारण न केवल उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि आसपास का व्यापार भी चौपट हो रहा है। दो माह से लगातार बॉर्डर को खोलने के लिए आवाज उठाई जाती रही हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि फिलहाल दो-दो लेन खोली जाएंगी। जरूरत होने पर पूरा फ्लाईओवर खोलने पर विचार हो सकता है।